MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 9 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
फूड प्वाइजनिंग से 4 की मौत
मध्य प्रदेश में खजुराहो में फूड प्वाइजनिंग से चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार की शाम उल्टी दस्त की शिकायत के बाद 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सभी ने दोपहर के खाने में आलू गोभी की सब्जी खाई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5 घंटे देर से पहुंचे सांसद पर भड़की छात्रा
मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और वर्तमान खजुराहो सांसद वीडी शर्मा छोटे से हर कार्यक्रम में लोगों के बीच पहुंचते हैं। बच्चों से भी वह हमेशा जुड़े रहते हैं। लेकिन एक कार्यक्रम में उन्हें एक छात्रा की नाराजगी झेलनी पड़ गई। स्टूडेंट ने तो उन्हें यह तक कह दिया कि ‘नमस्ते तो ठीक है…हमारे पास फालतू टाइम है क्या?’ यह सुनते ही उनके चेहरे के रंग उड़ गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
कैबनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर
सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की मंजूरी मिली है। अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 397.54 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। वहीं पिछड़ा वर्ग के 600 युवाओं को 2 वर्ष में रोजगार के लिए जापान और जर्मनी भेजने का निर्णय लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लाड़ली बहनों के खाते में आए 1500
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर के राजनगर में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने 510 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
पन्ना की धरती ने 2 दोस्तों को रातों रात बनाया लखपति
मध्य प्रदेश की पन्ना की जमीन को यूं ही किस्मत बदलने वाली नहीं कहा जाता. महज 20 दिन पहले कृष्णा कल्याणपुर में खदान लगाने वाले दो जिगरी दोस्तों 24 वर्षीय सतीश खटीक और 23 वर्षीय साजिद मोहम्मद की किस्मत आज चमक उठी. उन्हें मिला है इस साल का सबसे बड़ा और चमचमाता 15.34 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. जिसे दोनों दोस्तों ने आज हीरा कार्यालय में जमा किया. यहां पढ़ें पूरी खबर
विवादित IAS बोले- हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा
ब्राह्मण की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे IAS संतोष वर्मा अब अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि आप कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे, क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जगदीशपुर बना इस्लामनगर!
राजधानी भोपाल में जगदीशपुर की जगह इस्लामनगर के बोर्ड से बवाल मच गया। हिंदू संगठन ने नाम बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। विरोध प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ के नाम का फ्लेक्स लगा दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
कृषि मंत्री का बेतुका बयान
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना (Aidal Singh Kansana) का बेतुका बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि आवक अच्छी हो रही है, इसलिए किसान प्याज फेंक रहे है। कांग्रेस के राज में पानी नहीं मिलने से प्याज की फसल नहीं होती थी। मंत्री के इस अजीबोगरीब बयान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। वहीं किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरे मोहित चौहान
मशहूर सिंगर मोहित चौहान लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक स्टेज पर गिर गए। हालांकि गिरने बाद तुंरत वे स्टैंडिंग पोजिशन में आए और फिर से गाना गाने लगे। ‘नादान परिंदे’ सॉन्ग गाते समय यह हादसा हुआ। इस घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। वहीं स्टेज के पास खड़े युवक ने वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हादसों का मंगलवार
एमपी सड़क हादसे में 3 की मौत 24 घायल: श्योपुर में पूर्व मंत्री के भांजे की गई जान, मंडला में युवक ने तोड़ा दम, बड़वानी में युवक की उखड़ी सांस, अनूपपुर में खंभे से टकराई कार-अमरवाड़ा में बस पलटी
Sagar में रफ्तार से टूट गई 4 जिंदगियों की डोर: देर रात सागर-कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक घायल
भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़त, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम, एक गंभीर घायल
आदिवासी महिला से गैंगरेप
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। घटना 29 नवंबर को रात करीब 1 बजे की है। पीड़िता की शिकायत पर मूंदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



