MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 9 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मनोहर लाल खट्टर बोले- लगातार इंदौर के अव्वल आने से कई लोगों को तकलीफ
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एमपी दौरे पर थे, जहां उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री आवास से दोनों भाजपा कार्यालय गए जहां प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी। इस दौरान इंदौर शहर के लगातार अव्वल आने की बात उठी तो मुख्यमंत्री बोल उठे “…इससे हमारा नुकसान हो जाएगा” और वहां जमकर हंसी ठिठोली होने लगी। पढ़ें पूरी खबर
नप गए 5 साहब
तीन पटवारियों और दो मंत्रालयिक कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. लापरवाही बतरने पर यह कार्रवाई की गई है. आइए जानते आखिर किस मामले में पटवारियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है. पढ़ें पूरी खबर
हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
रविवार को हट्टा थाना क्षेत्र के मानागढ़ जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. माओवादियों ने जवानों पर 18 से 20 राउंड फायर किए. जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है. जवानों ने घटनास्थल से ग्रेनेड लांचर और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पढ़ें पूरी खबर
110 दुकान-384 मकान पर चला ‘पीला पंजा’
मोतीनगर में रेलवे की अवैध जमीन पर बनाई गई 110 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए किसी तरह की घटना न हो, इस वजह से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को उनके घर में नजरबंद कर लिया गया है। उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर
आदिवासी महिला से कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म
मध्य प्रदेश में महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच डबरा में एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने पीड़िता के झोपड़े में घुसकर कट्टे की नोंक पर उसे हवस का शिकार बनाया। वारदात सिटी थापा क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर
इस दिन खाते में आएंगे 1250 रुपए
लाड़ली बहना योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल (10 फरवरी) को प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख हितग्राहियों के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम देवास से इसकी 21वीं किश्त जारी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
पीतांबरा शक्ति पीठ का मुख्य द्वार आज से बंद
मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ मंदर का मुख्य द्वार बंद हो गया है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर के उत्तर गेट से प्रवेश मिलेगा। यह व्यवस्था आगामी दिनों तक लागू रहेगी। मंदिर ट्रस्ट ने यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की है। पढ़ें पूरी खबर
100 IAS और 10 हजार कर्मचारियों की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिम्मेदारी तय
मध्य प्रदेश सरकार राजधानी भोपाल में आगामी 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में जुट गई है। निवेशकों के इस महाकुंभ में कई बड़े उद्योगपति आएंगे और प्रदेश में करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करेंगे। वहीं शासन ने इस कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। कलेक्टर से लेकर ADM क्या काम करेंगे, यह भी तय कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
फर्जी SI को असली पुलिस ने 2 लाख लेते दबोचा
नागौद थाना पुलिस ने एक फर्जी SI को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी एसआई को दुष्कर्म आरोपी की मां से 2 लाख रुपये लेते हुए अरेस्ट किया है. वह दुष्कर्म आरोपी को जेल से छुड़ाने और सजा से बचाने के एवज में पैसे मांगे थे. पुलिस ने युवक के पास से नकली आईडी कार्ड बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछाताछ शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
यूपी सड़क हादसे में MP के 3 छात्र की मौत
यूपी रोड एक्सीडेंट में डबरा के रहने वाले 3 छात्र की मौत हो गई. यूपी पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कर डबरा लेकर पहुंची और परिजनों को सौंपा. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें