MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 9 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

साढ़े 3 करोड़ का गोबर-गोमूत्र घोटाला

मध्य प्रदेश में अब तक आपने सीमेंट, ड्राय फ्रूट, टेंट, फर्जी शिक्षक और पेंट घोटाला सुना होगा। लेकिन जबलपुर में जो स्कैम हुआ है, वह अब तक के सारे घोटालों को भी पीछे छोड़ देगा। दरअसल, यहां गौमूत्र और गोबर के नाम पर साढ़े 3 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने सीधी को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सबके सहयोग से हम एक नया मध्यप्रदेश गढ़ने जा रहे हैं। विकसित मध्यप्रदेश के लिए गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, सभी को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना जरूरी है और हम इसी दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के किसी भी अंचल को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे। विकास की राह पर हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

आदिमानव बने किसान

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में किसानों की जमीन पांगरी डेम परियोजना में डूब क्षेत्र में जा रही है। आरोप है कि उन्हें इसका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर वह बीते 3 सालों से आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज किसानों ने आदिमानव बनकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धनग्न होकर शरीर पर पत्ते लपेटे और कहा कि सरकार उन्हें जंगल भेजने की फिराक में है। यहां पढ़ें पूरी खबर

OPD छोड़ मैदान में डॉक्टर

मध्य प्रदेश के मैहर से क्रिकेट खेलने के शौकीन एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदपुर में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर सूरज ठाकुरिया अस्पताल परिसर में स्टाफ कर्मचारियों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। जबकि ओपीडी के समय डॉक्टर अपने केबिन से नदारद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता ने चंगेज पहाड़ी को काटकर बेच दिया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बीजेपी नेता ने पहाड़ काटकर बेच दिया। भाजपा नेता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मुरम, बोल्डर का उत्खनन किया। वहीं कलेक्टर ने बीजेपी नेता समेत उसके भाइय़ों पर 50 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना ठोका है, लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ जुर्माना तक सिमट गई। थाने में केस दर्ज नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठ रहे है क्या सत्ता के डर से FIR से बचाया जा रहा है ? यहां पढ़ें पूरी खबर

 सांसद बोले- जनता सरकार के भरोसे न बैठे

 मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से लगभग 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं हर तरफ से आस खो बैठे लोगों की बची हुई उम्मीदें भी भाजपा नेताओं के शर्मनाक बयान से बिखर रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनता को घटिया सलाह दी है कि वे सरकार के भरोसे न बैठे और अपनी जिम्मेदारी खुद ले। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता के फॉर्म हाउस पर ED का छापा

मध्य प्रदेश के बैतूल में ED ने छापामार कार्रवाई की है। भाजपा नेता जुबेर पटेल के महदगांव स्थित फार्म हाउस पर टीम ने दबिश दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

डेढ़ साल के मासूम को छोड़ आशिक संग भागी मां

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। डेढ़ साल के बच्चे को ससुराल में छोड़कर आशिक संग कही चली गई। बताया जा रहा है कि उसका पति परदेस में रहकर काम करता है। अब दुधमुंहा बच्चा अपनी मां की गोद के लिए तरस रहा है। वहीं महिला की सास और देवर ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

चुगलखोरी से परेशान PCC चीफ

ध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी चुगलखोरी से परेशान है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- कार्यकर्ता आते हैं कान में बोलते हैं मैं उतनी तेजी से डांटा। कान फूंकने वालों से मैं कहना चाहता हूं, कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। छोटी मोटी बात होगी तो उनकी शिकायत सुनना मेरी जिम्मेदारी है। कान फूंकने वालों से मैं ये हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं, कांग्रेस की मजबूती के लिए कितना भी अपमान सहना मुझे पड़े मैं उसे स्वीकार करता हूं। गुटबाजी से परेशान जीतू ने कहा- कार्यकर्ताओं से अपील है कि मन में किसी तरह का खटास नहीं रखना है। वे देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

नशेड़ियों ने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों पर बरसाए पत्थर

मध्य प्रदेश के सतना में नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि पांच से छह पुलिस कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। घटना गुरुवार देर रात 12 बजे हनुमान नगर नई बस्ती की है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

चेस्ट वार्ड में डेढ़ माह के मासूम का अंगूठा कटा, नर्स सस्पेंड

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शामिल एमवाय अस्पताल एक बार फिर गंभीर लापरवाही को लेकर सुर्खियों में है। चूहा कांड के बाद अब चेस्ट वार्ड में नर्स की गलती से डेढ़ माह के मासूम बच्चे का अंगूठा कटने का मामला सामने आया है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौत

इंदौर शहर के रालामंडल बाईपास पर हुई भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल की मौत हुई है। प्रखर कासलीवाल का कल जन्मदिन था और जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए सभी दोस्त घर से निकले थे। कनाडिया बायपास स्थित कोको फार्म पर पार्टी आयोजित हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H