MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 9 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कांग्रेस को लेकर CM डॉ मोहन का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खींचतान पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि- कांग्रेस का अतीत है जिसने भी कांग्रेस का साथ लिया कांग्रेस ने उसे डूबा कर ही छोड़ा हैं। आम आदमी पार्टी की स्थिति और बुरी होने वाली है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का साथ लिया हैं। लोकसभा चुनाव के समय से हम बोल रहे थे। आप पार्टी और कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही हैं। कांग्रेस आप को छोड़कर भाग रही है और आप पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही हैं। भाजपा गठबंधन के चक्कर पर न उस वक्त पड़ी न अब। पढ़ें पूरी खबर

MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव

मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। नेताओं को अलग-अलग डिपार्टमेंट का इंचार्ज बनाया गया है। संगठन प्रभारी से इस्तीफे की पेशकश करने वाले राजीव सिंह को  पॉलिटिकल एडवाइजर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं संजय कामले संगठन प्रभारी बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहना योजना से 1 लाख 63 हजार महिलाओं का हटेगा नाम

मध्यप्रदेश की बहुचर्चित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए यह खबर जरूरी है। लाडली बहना योजना से प्रदेश के एक लाख 63 हजार महिलाओं का नाम कट जाएगा। इस बार ऐसी लाडली बहनों को 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी। महिला और बाल विकास विभाग ने इन्हें अपात्र घोषित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

सट्टा कारोबारी पर ED का एक्शन

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टा कारोबारी पर एक्शन लिया है। सट्टेबाजी के मामले में संजय अग्रवाल के लॉकर की तलाशी के दौरान सोने की सिल्लियां मिली है। सर्चिंग में करोड़ों रुपये का सोना मिला है। विदेशी चिह्नों वाले 3.50 किलोग्राम सोने की सिल्लियां बरामद की गई है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में ITBP का जवान लापता

 तमिलनाडु से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आया आईटीबीपी जवान लापता हो गया। बताया जा रहा है कि जवान अपने चार साथियों के साथ भोपाल आया था। 6 जनवरी को बिना किसी सूचना के वह अपने कैंपस से लापता हो गया। फिलहाल पुलिस ने डिप्टी कमांडेंट के पत्र पर मामला दर्ज कर लिया है। ITBP जवान की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

जल्द मिलेगी एक और एयरपोर्ट की सौगात

मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। सतना में एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार है। उद्घाटन के बाद सतना से उड़ानें शुरू होंगी। पीएम श्री वायु सेवा के तहत उड़ान भरेंगे। सतना एयरपोर्ट प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा। पढ़ें पूरी खबर

शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान

महाकुंभ को लेकर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर उन्होंने कहा कि जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ होती है, उन्हें प्रवेश क्यों दिया जाए। भारत में मुगलों ने सैकड़ों सालों तक राज किया। मंदिरों को तोड़कर ही मस्जिदों का निर्माण किया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- शंकराचार्य के बयान पर सियासतः कांग्रेस बोली- संविधान सभी को सभी धर्मों में जाने की इजाजत देता है, बीजेपी ने बयान का किया समर्थन, AIMIM नेता ने संवैधानिक तौर पर बताया गलत

माइनिंग कॉरपोरेशन पर 150 करोड़ का संकट

 मध्य प्रदेश माइनिंग कार्पोरेशन की मुसीबत बढ़ने वाली हैं। अनुबंध समाप्त होने के बाद भी 12 कंपनियों का 150 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट न लौटाने और अतिरिक्त राशि की मांग को लेकर विवाद गहरा गया है। अब ये कंपनियां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं। पढ़ें पूरी खबर

नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन-CNG से चलने वाली बग्गी को दिखाई हरी झड़ी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पीथमपुर में नैट्रेक्स पर आयोजित बाहा इंडिया कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाहा बग्गी को हरी झड़ी दिखाई. जो पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस आयोजन में देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों और उद्योग के विशेषज्ञों ने भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर

BJP में सड़कों पर दिखा अंतर्कलह

मध्य प्रदेश में भाजपा की अंतर्कलह अब सड़कों पर दिखाई देने लगी है। सागर में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। पूर्व मंत्री और खुरई से वर्तमान बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह और मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बीच का सियासी संग्राम पहले से जारी है। इस बीच सागर में बीजेपी में गुटबाजी की एक और तस्वीर सामने आ गई। यहां खुरई विधानसभा में लगे पोस्टर से सीएम डॉ मोहन यादव की तस्वीर गायब मिली। जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने मामले पर तंज कसते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m