MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 9 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ. मोहन ने लाड़ली बहनों के खाते में भेजे 1573 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 1573 करोड़ रुपए भेजे। सीएम ने जैसे ही 18वीं किश्त जारी की, कार्यक्रम में जमकर आतिशबाजी होने लगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी तलवारबाजी की कला भी दिखाई। इस दौरान शौर्यवीर कार्यक्रम में 5 हजार महिलाओं ने तलवारबाजी की। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- बुधनी में जमकर गरजे CM डॉ. मोहन, कंस से कर दी कांग्रेस की तुलना, कहा- भगवान कृष्ण का विरोध करने पर क्या दुर्दशा हुई
खाद से तय होगी उपचुनाव में हार-जीत !
मध्यप्रदेश की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में किस पार्टी को कितने वोट मिलेंगे, यह बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपलब्ध कराए गए खाद पर निर्भर करेगा. वोटिंग से चार दिन पहले खाद को लेकर कांग्रेस ने यह बड़ा दावा कर डाला है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां तक कह दिया है कि यदि किसानों को पर्याप्त खाद मिला होगा तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से अधिक वोट बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को मिलेंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं के ताबड़तोड़ आए बयानों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री ने कहा है कि दोनों विधानसभा नहीं, पूरे प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और बीजेपी वोट भी पर्याप्त ही मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर
NTPC प्लांट में बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गांगई में स्थित एनटीपीसी प्लांट में काम के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। एक मजदूर का शव नाली में पड़ा हुआ दिख रहा है, और आस-पास से गुजर रहे लोग हैरानी जताते हुए कहते हैं, यह यहां कैसे गिरा। वहीं घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई। पढ़ें पूरी खबर
सीबीआई जांच में 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य नहीं
मध्यप्रदेश में संचालित बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेजेस की सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई जांच में 700 में से 500 कॉलेज संचालन योग्य नहीं पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी दफ्तर, अफसर और सेक्सुअल हैरेसमेंट
मध्यप्रदेश में सरकारी दफ्तरों में महिला कर्मी सुरक्षित नहीं है। उनके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में एकबार फिर सरकारी दफ्तर में गवर्नमेंट ऑफिसर द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व BJP विधायक पर लगे गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित शासकीय कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को अपनी शिकायत के बताया कि उसके द्वारा श्रीनगर गांव में एक जमीन खरीदी गई थी। इस पर वह कब्जा नहीं ले पा रहा है, जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
18 साल की गर्भवती ने लगाया मौत को गले
मध्य प्रदेश के कटनी से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 18 साल की गर्भवती युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे गर्भवती कर दिया। दोनों में प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद पति उसे मारने लगा। इससे आहत होकर उसने आज यह खौफनाक कदम उठा लिया। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी के बड़े पोस्टर के नीचे लगाई मां अहिल्या बाई होलकर की छोटी तस्वीर
मध्य प्रदेश में इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित शौर्यवीर कार्यक्रम से पहले एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे। जबकि देवी अहिल्या बाई होलकर का पोस्टर उनके नीचे और छोटे आकार में लगा था। इस पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे ‘अहिल्या माता का अपमान’ करार दिया। पढ़ें पूरी खबर
एक रहोगे तो नेक रहोगे
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि- जीतू पटवारी को हिंदुस्तान का कल्चर और संविधान की आत्मा नहीं मालूम। यह संविधान की लाल किताब जो दिखा रहे हैं पर संविधान के जोकर है वह लाल किताब में तो नहीं है और इसलिए लाल किताब यह आतंकवाद की है. लाल किताब या आतंकवाद, नक्सलाइट की है. जीतू पटवारी तुम राहुल गांधी पप्पू को संविधान पढ़ाओ सिखाओ और राजाराम का जो राम दरबार लगा है उसके प्रति एक रहो. इसलिए मोदी कहते हैं एक हिंदुस्तानी बनकर रहो तुम पाकिस्तान के बहकावे में मत आओ। धर्म कुछ भी हो बहकावे में मत आओ. एक रहोगे तो नेक रहोगे न चाइना आएगा, ना पाकिस्तान आएगा, ना अलगाववाद घुसेगा, ना आतंकवाद घुसेगा। पढ़ें पूरी खबर
दो की जगह एक लड्डू देने पर मंत्री नाराज
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले के करेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फिर रात औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल में गंदगी और स्वास्थ्य कर्मी नदारद देख प्रभारी मंत्री तोमर ने नाराजगी जताई, साथ ही प्रसूताओं को दो लड्डू की जगह एक लड्डू दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक