MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 9 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
राहुल गांधी को मिली 10 पुशअप की सजा
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर अनुशासन न बरतने पर कोई न कोई सख्ती जरूर होती है। लेकिन पार्टी के नेता राहुल गांधी को भी नियमों का पालन न करने पर सजा भुगतनी पड़ी। यह सजा 10 पुश अप लगाने की थी जो उन्हें एमपी में प्रशिक्षण शिविर के दौरान दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में 4 की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहा एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया। तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे। जबकि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहा था। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना गढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ कोठार की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत, बाइक से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों मृतक केरल के रहने वाले
यह भी पढ़ें: MP सड़क हादसे में 2 की मौत, 5 से ज्यादा घायल: कटनी में ऑटो से भिड़ंत के बाद तालाब में गिरी Car, बैतूल-उज्जैन हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी Scorpio
कथा कराने दबंगों ने की वसूली
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कथा कराने के लिए रंगदारी और वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां शनिवार को चार आरोपियों ने कलिंगा कंपनी के सहायक प्रबंधक को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन बोले- विपक्ष ने कराए हिंदू-मुस्लिम दंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 9 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिले की ढाका-चिरैया-नरकटिया-मोतिहारी विधानसभाओं में जोरदार प्रचार किया। उन्होंने कई जनसभाएं भी कीं। चुनाव प्रचार से पहले सीएम डॉ. यादव ने पुनौरा धाम, सीतामढ़ी पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने जनता से कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिलाते हैं। उन्होंने देश में अशांति फैलाई और हिंदू – मुस्लिम दंगे कराए। यहां पढ़ें पूरी खबर
गांव की पूरी जमीन पर वक्फ का दावा
मध्य प्रदेश के खंडवा के सिहाड़ा गांव में वक्फ ट्रिब्यूनल के नोटिस के बाद हलचल मची गई। गांव की जमीन को वक्फ संपत्ति बताने को लेकर मामला भोपाल तक पहुंच गया है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें नोटिस मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी में पचमढ़ी में लिया जंगल सफारी का आनंद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पचमढ़ी दौरे के दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लिया। सुबह-सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की नीम काम के जंगल में विशेषज्ञ गाइड के साथ राहुल गांधी जिप्सी से जंगल सफारी पर निकल गए। उन्होंने जिप्सी से सफारी की और वन्यजीवों को निहारा। इस दौरान जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की गतिविधियों को देखा। रॉक पेंटिंग भी देखी, जो प्राचीन कला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जंगल सफारी के दौरान उन्होंने वन्यजीव संरक्षण और उनके आवासों के महत्व के बारे में जानकारी ली। यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन के इंजन में लगी आग
मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इंजन से धुआं निकलते ही अफरा तफरी मच गई। वहीं लोको पायलट और रेलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की वजह से सुपरफास्ट ट्रेन करीब आधे घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही। यहां पढ़ें पूरी खबर
JNU छात्र संघ चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी एमपी की दानिश अली
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की बेटी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कमाल कर दिया। गांव की लड़की दानिश अली ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल की। 229 वोटों से जीत हासिल कर वे ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
भगवान महाकाल की शरण में स्टार क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार सुबह उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल से विधि-विधान पूजन किया और मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के खनियाधाना कस्बे में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के पास स्थित पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई। महिला रेप पीड़िता है, जो आरोपी पर कार्रवाई न होने से नाराज़ होकर न्याय की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गई। इस घटना से मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और पुलिस के आश्वासन के बाद महिला नीचे उतरी। बाद में खनियाधाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

