MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 9अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सुप्रीम कोर्ट में फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई

 मध्य प्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। सर्वोच्च न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई को अब नवंबर के दूसरे सप्ताह के लिए निर्धारित किया गया है। एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से इस सुनवाई के लिए वक्त मांगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पहले ही नोटिस जारी कर चुका है।  इधर लगातार स्थगन से ओबीसी समाज में निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। ओबीसी महासभा ने इसे संवैधानिक अधिकारों के साथ न्यायिक विलंब करार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जहरीले कफ सिरप से एक और बच्चे की मौत

ध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से जुड़े किडनी फेलियर के मामले में एक और मासूम की जिंदगी छिन गई है। परासिया के मोर डोंगरी इलाके के निवासी बाबूलाल पवार के 1 वर्षीय पुत्र गार्विक पवार की नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रशासन के अनुसार, अब तक इस महामारी जैसी स्थिति में मृतकों की संख्या 23 तक पहुंच चुकी है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है, और पूरा जिला दहशत में है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2 आईएएस अफसरों को हाईकोर्ट का नोटिस

मध्यप्रदेश के दो आईएएस अफसरों को हाईकोर्ट से नोटिस जारी हुआ है। हाईकोर्ट ने दोनों से 24 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय दिया है। आईएएस (IAS) एस आर मोहंती व आरएस जुलानिया सहित अन्य को नोटिस जारी हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश को मिला ₹74,300 करोड़ का निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए व्यवस्थाओं को सरल बनाया गया है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस वर्ष सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल के दौरान 18 नई नीतियां लागू की गईं। सरलीकृत की गई व्यवस्थाओं के कारण मध्यप्रदेश में तेज गति से निवेश आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाराष्ट्र के उद्यमियों से मध्यप्रदेश में निवेश का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रगति के क्षेत्र में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जोड़ीदार राज्य हैं। अतीत के गौरवशाली पृष्ठ को देखें तो महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का गहरा संबंध रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर  

विमान हादसे में बाल बाल बचे भोपाल के उद्योगपति

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया। भोपाल से फर्रुखाबाद पहुंचे उद्योगपति अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ प्राइवेट जेट से लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी टेकऑफ के दौरान विमान अनियंत्रित हो गया। रनवे पर लगभग 400 मीटर तक दौड़ने के बाद जेट बेकाबू होकर किनारे से फिसल गया और 50-60 मीटर दूर घास-झाड़ियों में जा घुसा। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी 6 लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

 सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे नागपुर

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ पीने से किडनी संक्रमण की चपेट में आए छिंदवाड़ा जिले के चार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने एम्स नागपुर, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर में भर्ती बच्चों से मुलाकात की तथा डॉक्टरों से उनके उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भोपाल से विशेष विमान द्वारा नागपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले वे एम्स अस्पताल गए, जहां दो बच्चे भर्ती हैं। इन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उन्नत उपचार के तहत सुधार हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इश्क के चक्कर में पहुंचा सलाखों के पीछे

नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रही प्रदेशव्यापी सख्ती के बीच शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने विंध्य क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर रमेश जायसवाल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह बदमाश शहडोल अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन इश्क के इस चक्कर में वो सलाखों के पीछे पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर

विधायक का चुनाव निरस्त करने की याचिका पर फैसला सुरक्षित

मध्य प्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तन्वे का चुनाव निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। खंडवा निवासी कुंदन मालवीय ने एक याचिका दायर कर कहा है कि, भाजपा विधायक कंचन तन्वे ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 2023 का विधानसभा चुनाव जीता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर टीआई सुसाइड केस में बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित टीआई हाकिम सिंह आत्महत्या मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महिला एएसआई रंजना खोडे को विभाग से बर्खास्त कर दिया है। जांच में सामने आया कि रंजना ने टीआई हाकिम सिंह को लगातार ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से परेशान किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

आई लव pig के पोस्टर पर सियासत

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पोस्टर को लेकर राजनीति गरमा गई है। दरअसल किसी ने शहर में आई लव Pig का बड़ा सा पोस्टर लगा दिया है। पोस्टर लगने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस और हिंदू संगठन की प्रतिक्रिया सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H