MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 9 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बीजेपी नेता का अश्लील Video Viral

मध्य प्रदेश के एक और बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता की इस शर्मनाक हरकत से पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। हालांकि संगठन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। नेताजी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पद से हटा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन का कोलकाता दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आई टी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

12 पुलिसकर्मियों का तबादला

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। 50 IPS अफसरों के बाद आज 12 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। जिसमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, सूबेदार और कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक शामिल है। पुलिस मुख्यालय की ओर से तबादले का आदेश जारी किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

झाड़-फूंक के बहाने युवती से रेप

मध्य प्रदेश के विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि झाड़-फूंक और भभूत खिलाने के बहाने उसे बासौदा और भोपाल ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती के परिजनों ने जब थाने में शिकायत की, तो घबराए आरोपी उसे 22 अगस्त को बस में बैठाकर विदिशा रवाना कर गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार ने HC में पेश किया जवाब

मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने न्यायालय में नई और पुरानी पॉलिसी के बीच अंतर बताया। सरकार ने कोर्ट से अंतरिम राहत की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार ने कोर्ट में अधूरा जवाब पेश किया है। इसके साथ ही क्रीमी लेयर और क्वांटिफायबल डेटा ना होने का भी आरोप लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कैबिनेट बैठक में अहम फैसले

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर मोहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े का मुद्दा प्रमुख रहा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जिलों के भ्रमण पर रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर कहीं भी अचानक उतरेगा और सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होकर समीक्षा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

रसोइये को 46 करोड़ का नोटिस

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 10 हजार रुपए की नौकरी करने वाले रसोइये को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है। आंकड़ा हजार या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। जी हां, भिंड निवासी युवक को IT डिपार्टमेंट ने 46 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है। जिसके बाद उसने एसपी से गुहार लगाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

शिप्रा नदी में लेडी कॉन्स्टेबल की मिली लाश

मध्यप्रदेश के उज्जैन शिप्रा नदी हादसा का बड़ा अपडेट सामने आया है। हादसे के बाद लापता महिला आरक्षक का शव भी मिला और कार भी घटनास्थल पर ही मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्कूल को उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने स्कूल प्रबंधन को मेल कर 3 जगहों पर बम प्लांट करने का जिक्र किया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। वहीं बच्चों के परिजन भी खौफ में आ गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

श्रमिक परिवारों को CM डॉ मोहन ने ट्रांसफर की 175 करोड़ की राशि

ख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को श्रमिक परिवारों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सिंगल क्लिक के जरिए संबल योजना की 175 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि नहीं, कठिन दौर में मदद है। संबल योजना सच्चे अर्थों में हमारे जीवन का एक बड़ा सहारा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मादा चीता आशा के तीन शावक मां से बिछड़े

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क से एक चिंताजनक खबर आ रही है। यहां प्रोजेक्ट चीता के तहत लाई गई मादा चीता आशा के तीनों शावक अपनी मां से बिछड़ गए हैं। ये शावक पार्क के खुले जंगलों से निकलकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

हवलदार की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां हवलदार रामपाल बागड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामपाल ड्यूटी के दौरान एक्स-रे कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। अचानक सीने में तेज दर्द उठने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही रामपाल ने दम तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष पर ट्रैक्टर से जानलेवा हमला किया गया। हालांकि इस हमले में भाजपा नेत्री बाल-बाल बच गई। वहीं उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 IPS अफसरों के तबादले

मध्यप्रदेश में देर रात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रदेश के 30 IPS अफसर इधर से उधर किए गए है। कई जिलों के कप्तान (SP) बदले गए है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H