MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 9 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर मुहर
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 9 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में राज्य के किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट के प्रमुख निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देश पर 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर्व के मौके पर प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज में गुरुपूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।” यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में अब ‘पौधा घोटाला’!
मध्य प्रदेश से बीते कुछ दिनों में पेंट घोटाला, आयुष्मान घोटाला, सांप घोटाला जैसी तस्वीर सामने आई है। लेकिन अब भोपाल नगर निगम की उद्यान शाखा से कथित ‘पौधा घोटाला’ सामने आया है। आरटीआई से एक घुलासा हुआ है कि उद्यान शाखा में 3 महीने में 8 लाख 26 हजार में पेड़-पौधे, गोबर खाद समेत केमिकल फर्टिलाइजर खरीदे गए। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि पूर्व अधिकारी के फर्म के ही 9 कोटेशन पास किए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव
सीएम डॉ मोहन यादव 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव” में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कॉन्क्लेव में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों के निवेशकों से संवाद करेंगे। इस उच्चस्तरीय आयोजन में देशभर के संबंधित सेक्टर्स के निवेशकों, उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे’
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का अटपटा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है। ऐसी तकनीक अब तक PWD के ध्यान में नहीं आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की होगी जांच
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं इंदौर के निर्माणाधीन ब्रिज को तकनीकी रूप से सही बताया हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर ब्रिज 90 नहीं 114 डिग्री का है, जेड (Z) आकार का नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल
मेशा अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने बिना नाम लिए कलेक्टर-एसपी को चमड़ी काटकर भूसा भरने की चेतावनी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल के बाद इंदौर से सामने आई कलाकारी
मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री के ब्रिज पर सवाल खड़े हुए तो जांच पड़ताल शुरू हुई, लेकिन इंदौर इससे एक कदम आगे निकला। इस ब्रिज का डिजाइन अंग्रेजी अक्षर जेड (Z) के जैसे है। ब्रिज में 90 डिग्री के दो टर्न बनाए गए है। मामला सामने आने के बाद अब इस ब्रिज को लेकर इंजीनियरों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में महाकाल सवारी के दिन स्कूलों में छुट्टी पर सियासत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन माह के दौरान भगवान महाकाल की शाही सवारी के दिन स्कूलों में छुट्टी और रविवार को स्कूल खोलने के कलेक्टर के फैसले से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि महाकाल की सवारी सालों से निकल रही है और हर वर्ग के लोग इसका स्वागत करते हैं, लेकिन कलेक्टर का यह आदेश केवल मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए लिया गया है। मसूद ने इसे संवैधानिक उल्लंघन बताते हुए सवाल उठाया कि यदि अन्य धर्म भी ऐसी मांग करेंगे तो क्या होगा? यहां पढ़ें पूरी खबर
युवक को मल खिलाने का मामला: पूर्व CM दिग्विजय सिंह पहुंचे पीड़ित के गांव, घर पर नहीं मिला परिवार
ध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मूडरा बरवाय गांव में कथित तौर पर युवक गजराज लोधी को मल खिलाने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मूडरा गांव पहुंचे। वहां पीड़ित के घर पर ताला लगा मिला और एक गाय कई दिनों से भूखी-प्यासी बंधी पाई गई। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने दिग्विजय सिंह को बताया कि युवक के साथ मारपीट और मल खिलाने की घटना सही है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल इस मामले में कार्रवाई नहीं की, बल्कि पीड़ित की मां के अचानक घर छोड़ने के बाद उन पर दबाव बनाया गया। परिवार का दावा है कि पुलिस आरोपी सरपंच के घर पर ही रुकी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीते आठ दिनों में यह दूसरा मौका है, जब एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस घटना से एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। धमकी भरे ई-मेल के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। यहां पढ़ें पूरी खबर
पति को सोनम-मुस्काम बनने की धमकी
मपी के राजा रघुवंशी और मेरठ के सौरभ जैसे हत्याकांड के बाद कई पति खौफ में हैं। वहीं कई पत्नियां अपने पतियों की इसी तरह हत्या करने की धमकी दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है जहां एक पीड़ित ने अपनी पत्नी पर मकान मालिक से अवैध संबंध होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि वह उसे 36 टुकड़ों में नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें