MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
VHP नेता को पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल, पुलिस से की Y प्लस सुरक्षा की मांग
मध्य प्रदेश के इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रचारक संतोष शर्मा को धमकी भरा कॉल आया है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि ‘जो भी इस्लाम के खिलाफ, उसकी सजा मौत होगी खातून तेरी भी।’ यह धमकी कल शाम को पाकिस्तान के एक नंबर से दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MP उपचुनावः आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा चुनाव के लिए आज से नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) जमा होंगे। 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को काउंटिंग के बाद परिणाम की घोषणा होगी। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश के सीहोर और शिवपुरी में 23 नवंबर तक आचार संहिता लागू हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान वीआईपी लगातार नियमों का उल्लंघन करते आ रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए। जबकि बीते एक साल से गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘हम ऐसी बातें नहीं करना चाहते’, MP की सड़कों को लेकर ये क्या कह गए PWD मंत्री राकेश?
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी बातें नहीं करना चाहते जो अव्यवहारिक हों, सड़कों का निर्माण अच्छा होना चाहिए। हम यह नहीं कह सकते कि वे अमेरिका से बेहतर होनी चाहिए। जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर सड़क बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बने पहले सक्रिय सदस्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इसी के साथ वह पार्टी के पहले सक्रिय सदस्य बने। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में उन्होंने सदस्यता ली। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्मी स्टाइल में अस्पताल से फरार हुआ आरोपी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल से एक आरोपी देर रात फ़िल्मी स्टाइल में फरार हो गया। पैर में गोली लगने की वजह से उसे भर्ती किया गया था। लेकिन पुलिसकर्मियों को झपकी लगते ही वह भाग गया। इस घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्कूली छात्राओं के अपहरण की कोशिश
मध्य प्रदेश के बैतूल में स्कूल जा रही दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास किए जाने की वारदात से सनसनी फैल गई है । मामला बैतूल बाज़ार थानाक्षेत्र के सोहागपुर गांव का है। जहां दो स्कूली छात्राओ पर एक अज्ञात बाइक सवार ने नशीले पाउडर का छिड़काव किया। पाउडर से छात्राएं बेसुध हो गईं और जब उन्हें होश आया तब वो बाइक पर थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन में हुआ प्रसव, रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली एम्बुलेंस तो बेटे का नाम रखा ‘विदिशा’
निजामुद्दीन से जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ जा रहे एक परिवार के साथ मौजूद प्रसूता का चलती ट्रेन में प्रसव हुआ। लेकिन विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहले से सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस नहीं मिल सकी। करीब एक घंटे बाद आरपीएफ की मदद से ऑटो के जरिए प्रसूता और उसके परिवार को जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं इस बच्चे का नाम परिवार ने विदिशा रखा। यहां पढ़ें पूरी खबर
धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, सड़क पर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नरसिंहगढ़ विधानसभा के ग्राम तिंदोनिया में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर नेशनल हाइवे में धरने पर बैठ गए है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
3 दिन कैद कर सास ने बहू की जमकर पिटाई की
मध्य प्रदेश के भिंड से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें सास बहू के साथ अत्याचार करती हुई नजर आ रही है। महिला को उसकी सास ने बीच सड़क इतना मारा की वो बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि, ससुराल वालों ने महिला को तीन दिन से कमरे के अंदर बंद करके रखा। इस दौरान उसे न खाना दिया और न पीने को पानी। फिलहाल महिला पास के अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रह है। यहां पढ़ें पूरी खबर
खाना बनाने की बात पर हत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में दो कर्मचारियों के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में एक कर्मचारी हरीश चौधरी ने अपने साथी धनप्रसाद पर लोहे के हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में धनप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
फैजान के मोबाइल ने खोले कई राजः बाहर की लड़कियों को बुलाकर चलाता था सेक्स रैकेट
मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर से गिरफ्तार गोल्डी उर्फ फैजान के मोबाइल ने कई बड़े राज खोले है। बाहर की लड़कियों को बुलाकर फैजान सेक्स रैकेट संचालित करता है। फैजान के मोबाइल में मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह खुलासा हुआ है। फैजान के मोबाइल में कई बड़े वीआईपी (vip) के नंबर भी पुलिस को मिले है। पुलिस फैजान के सेक्स रैकेट के तार कहां तक फैले हैं जांच करने में जुटी है। जल्द पुलिस फैजान के मामले में एफआईआर में और धारा बढ़ाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक