MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सरकारी कर्मचारियों के लिए CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले ही दीपावली का तोहफा दे दिया है। सीएम ने घोषणा की है कि 28 अक्टूबर को ही सभी कर्मचारियों के खाते में अक्टूबर माह की तनख्वाह आ जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

भाजपा ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, विजयपुर से रामनिवास रावत को टिकट दिया गया है। इससे पहले कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन इस फैसले के बाद सभी तरह के कयास खत्म हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

व्यापम घोटाले का पर्दाफाश करने वाले आनंद राय Congress में शामिल

मध्य प्रदेश व्यापम घोटाले का पर्दाफाश करने वाले आनंद राय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वह JAYS के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। पिछले साल उन्हें सरकारी नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया था। जिसके बाद आज उन्होंने ‘हाथ’ का दामन थाम लिया। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व CM दिग्विजय समेत 79 कांग्रेस नेताओं पर FIR

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पंचायती राज वापस लाने सहित सरपंच संघ की मांगों का समर्थन करने अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम कर धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 79 कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा यातायात बाधित करने को लेकर सभी कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर

धान, ज्वार, बाजरा बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

मध्य प्रदेश में किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के 6 जिलों में समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलें बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह और बैतूल में तारीख बढ़ी है। अब इन जिलों के किसान 21 अक्टूबर तक फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पंजीयन की तारीख बढ़ाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं’

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भागवत कथा करने पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने श्योपुर कांग्रेस विधायक के भगवान शंकर पर दिए आपत्तिजनक बयान के वायरल वीडियो को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मूर्ख लोग राजनीति में आ गए है, जिन्हें धर्मशास्त्र एवं धर्म का कोई ज्ञान नहीं है। वह राजनीति में आकर कुछ भी बोल सकते है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का बड़ा बयानः हरियाणा की जनता ने विपक्ष को जलेबी खिलाई है, अब झारखंड की जनता भी खिलाएगी

नगर निगम MIC का बड़ा निर्णय

 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर विकास की ओर बढ़ रहा है। इसी के चलते इंदौर नगर निगम में आयोजित MIC बैठक में कई अलग-अलग प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसमें से एक रेसीडेंसी कोठी का नाम भी शामिल है। जिसमें कोठी का नाम बदलकर शिवाजी कोठी रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

मां के साथ तीन बच्चों का शव नदी में मिला

ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के कल्याणी गांव से गुमशुदा तीन बच्चों के साथ मां का धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में तैरते शव मिल गया है। मां ममता सहित बच्चे अंशू, किट्टू और भूमिका के शव नदी में तैरते हुए मिले है। शव मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। शव को ढूंढने कल से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

बेटी बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस ने रखा उपवास

मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस ने आज सामूहिक उपवास रखा। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सुबह से ही कांग्रेस के दिग्गज उपवास पर बैठे। पढ़ें पूरी खबर

NUDE पकड़े गए नेताजी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी का नेता महिला के घर घुसकर उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। बच्चों ने इसकी जानकारी अपने चाचा और चाची को दी। जिसके बाद आपत्तिजनक हालत में उन्हें पकड़ा गया। मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के मनसकरा वार्ड नंबर 1 का है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m