MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

PM मोदी ने रीवा एयरपोर्ट का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मध्य प्रदेश के रीवा हवाई अड्डे का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किया है। लोकार्पण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रीवा एयरपोर्ट के शुभारंभ से विंध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

भूतपूर्व सैनिकों की रैली में शामिल हुए CM डॉ मोहन

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भूतपूर्व सैनिकों की रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेना का जवान कागज से रिटायर्ड होता है, सेवा से नहीं होता है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्य और देश आजाद हुए, लेकिन भारत आज खड़ा है, बाकी का लोकतंत्र खतरे में हैं। पढ़ें पूरी खबर

उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा

 मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर पदस्थ अर्जुन आर्य ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर भेज दिया है। प्रदेश के नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गुलामी करने वाले नेताओं को बढ़ाने के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही कहा कि दोनों उपचुनाव में जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस ने भाजपा को जिताने का काम किया। पढ़ें पूरी खबर

रैपर Divine पर धोखाधड़ी का आरोप

मशहूर रैपर Divine और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी और अभद्रता का आरोप लगा है। इंदौर के एक कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा लोगों के सामने डिवाइन को परफॉर्म करना था। लेकिन 3 घंटे के इंतजार के बाद भी वह आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे। डिवाइन अपनी टीम के साथ होटल से रवाना तो हुए, पर कार्यक्रम स्थल के बजाय सीधे इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकल गए। पढ़ें पूरी खबर

 बीजेपी नेता के घर से लाखों के पटाखे बरामद

मध्यप्रदेश में दीपावली त्योहार के पहले पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में टीकमगढ़-लिधौरा में बीजेपी नेता शिव कुमार अग्रवाल के घर लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

फैजान मामले में बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पॉश कॉलोनी से गिरफ्तार गोल्डी उर्फ फैजान मामले में पुलिस पूछताछ और उसके मोबाइल से बड़ा खुलासा हुआ है। फैजान के मोबाइल से सीबीआई (CBI) का फर्जी आई कार्ड मिला है। पढ़ें पूरी खबर

शिक्षक भर्ती मामला

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती मामले में बड़ी खबर सामने आई है। भर्ती के पहले विभागीय प्रक्रिया और दस्तावेज सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। कई अभ्यर्थियों की डिग्री और जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। पढ़ें पूरी खबर

मुरैना में ब्लास्ट के बाद एक्शन

 मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध पटाखों में हुए ब्लास्ट के बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखा बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पटाखे बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाले बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की है। आरोपी किराए के मकान में कमरा लेकर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। पढ़ें पूरी खबर

संयुक्त कलेक्टर की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद कार ग्वालियर की तरफ निकल गई। लेकिन इस दौरान गाड़ी की नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गई। जिस पर संयुक्त कलेक्टर लिखा हुआ है। यह पूरा मामला मेहगांव रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का है। पढ़ें पूरी खबर

सांसद के खिलाफ चुनाव याचिका हाईकोर्ट से खारिज

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खिलाफ लगी चुनाव याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने कहा कि वे मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m