MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज साेमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले की सीएम ने की निंदा

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निंदा की है। उन्होंने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना कृत्य बताया है। सीएम डॉ मोहन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई है। पढ़े पूरी खबर

भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई. जहां बीजेपी सांसद बंटी साहू को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके WhatsApp पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आया था. इस कॉल को उसके सहयोगी ने रिसीव किया था. इस मामले में सहयोगी ने पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

विजयपुर में सपा प्रत्याशी उतारने लखनऊ में मंथन

मध्यप्रदेश में दो विधानसभा में उपचुनाव और उम्मीदवार को लेकर सियासी घमासान जारी है। उपचुनाव में पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए विचार मंथन जारी है। जानकारी के अनुसार सपा विजयपुर में अपना प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशी को लेकर सपा मुख्यालय लखनऊ में विचार मंथन जारी है। पढ़ें पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर की मौत

जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला ने भी अपनी जान गंवाई है। वहीं इस घटना पर सीएम मोहन ने X पर ट्वीट करते हुए दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

 दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां दिल्ली से इंदौर आ रही एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरलाइंस के मैनेजमेंट के पास एक मेल आया था, जिसमे कुछ लोगों के द्वारा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंदौर पहुंचने पर सीआईएसएफ ने फ्लाइट की चेकिंग की। वहीं एरोड्रम पुलिस भी जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 999 रुपए में फ्लाइट का टिकट: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानिए कब तक रहेगी स्कीम

बच्ची के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा

मध्य प्रदेश के झाबुआ स्थित कन्या शिक्षा परिसर में नाबालिग बच्ची से बर्बरता का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल अधीक्षिका, मासूम के कपड़े उतारकर बेरहमी से पिटाई कर रही है। साथ ही उसका हाथ भी मरोड़ रही है। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर    

हरिद्वार की तरह उज्जैन में संतों के बनेंगे स्थाई आश्रम

मध्य प्रदेश सरकार उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन भी धार्मिक नगरी है, इसलिए इसे हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। साधु, संत, महंत और अखाड़ों के लिए स्थाई आश्रम बनाए जाएंगे। यह सभी कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

मंदिर के लाउडस्पीकर पर सियासी बवाल

मध्य प्रदेश में इन दिनों मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा गरमा गई है। महिला आईएएस शैलबाला मार्टिन के ट्वीट के बाद विवाद और गहरा गया है। इस पर सियासत शुरू हो गई है। विश्व हिंदू परिषद, बीजेपी कांग्रेस और सपा ने इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। विहिप ने सीधा सवाल करते हुए कहा कि किस धर्म की आईएएस मार्टिन, किस धर्म पर निशाना साध रही है। विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आईएएस अधिकारी का  इस्लामिक स्पीकरों से प्रेम है, शासन तत्काल इस पर कार्रवाई करें। पढ़ें पूरी खबर

JDA के CEO समेत 5 के खिलाफ FIR

मध्यप्रदेश के जबलपुर विकास प्राधिकरण की कीमती जमीन फर्जीवाड़ा मामले में ईओडब्ल्यू ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेडीए को शिकायत मिली थी कि उनकी जमीन का फर्जीवाड़ा कर सरकार को करीब ढाई करोड रुपए का चूना लगाया गया है जिसके आधार पर ईओडब्ल्यू ने मामले में जेडीए के सीईओ दीपक वैद्य सहित जबलपुर निवासी विद्या प्यासी उसके बेटे हरीश प्यासी, सौरभ प्यासी, प्रवीण प्यासी और आशीष प्यासी को भी आरोपी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m