MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से 2 की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ा हादसा। तेज बारिश की वजह से महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की दीवार गिर गई। हादसे की वजह से कई लोग मलबे के नीचे दब गए। एक सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस दुर्घटना में महिला और एक युवक की मौत हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिजनेसमैन की पसंद बनी बुंदेलखंड की धरती, 19 हजार करोड़ का मिला प्रस्ताव
Sagar Regional Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मेंसिंगल क्लिक के माध्यम से सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का भूमिपूजन और संभाग के 6 इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर्स का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश में 19 हजार करोड़ का प्रस्ताव मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक नहीं होंगे नियमित
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण से जुड़ी बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक अब नियमित नहीं होंगे। इस संबंध में दायर याचिका को लोक शिक्षण संचालनालय ने हाईकोर्ट के निर्देश पर निराकरण कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा भोज की प्रतिमा के सामने युवक ने किया गंदा काम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक बड़ा तालाब के पास राजा भोज की प्रतिमा के सामने पेशाब करते दिखाई दे रहा है। इस घटना का किसी ने वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नीलगाय और ब्लैक बक को पकड़ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल
मध्य प्रदेश में नीलगाय और ब्लैक बक किसानों के लिए मुसीबत बन गए है। वन विभाग इस समस्या से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेगा। इन्हें पकड़कर गांधीनगर अभ्यारण में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए विभाग का सरकारी खर्च 3 करोड़ रुपए का होगा। हेलीकॉप्टर की मदद से वन्य प्राणियों को पकड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका से विशेष टीम आएगी। जो वन विभाग को वन्य प्राणियों को पकड़ने की ट्रेनिंग देगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का अजीब फरमानः फीस जमा नहीं करने पर नहीं मनाने दिया जाएगा दुर्गा उत्सव
मध्यप्रदेश के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन का एक और अजीब नोटिस सामने आया है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गय़ा है कि फीस जमा नहीं करने पर दुर्गा उत्सव नहीं मनाने दिया जाएगा। इस आदेश पर नया विवाद खड़ा हो गया है। समय पर फीस नहीं भरे जाने पर दुर्गा उत्सव मनाने की परमिशन नहीं मिलेगी। हाल ही में विश्वविद्यालय में भगत सिंह की जयंती नहीं मानने देने पर भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। वहीं संस्कृति बचाओ मंच ने नोटिस को तुगलगी फरमान बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 32 अफसरों का तबादला
मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। 32 आईएफएस अफसरों का तबादला हुआ है। कई अफसरों की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है। इसे लेकर वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
निजी वाहनों पर नीली बत्ती लगाने पर होगी अब कार्रवाई
मध्यप्रदेश में निजी गाड़ियों (कारों) में अफसरों को अब नीली बत्ती लगाना भारी पड़ सकता है। अवैध रूप से गाड़ियों में नीली बत्ती लगाने पर अब कार्रवाई होगी। किसी भी स्तर के अधिकारी हो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन आयुक्त (RTO) डीपी गुप्ता ने प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ED की बड़ी कार्रवाई: सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस
राजधानी भोपाल में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर बसंत पावसे पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. जांच में मालूम चला है कि आरोपी लोन देने के नाम पर रिश्वत लेता था. यह भी बात सामने आई है कि उसने पत्नी और बेटे के नाम पर इन्वेस्टमेंट किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1. 58 करोड़ कि अवैध इनकम पकड़ी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष की किसान को धमकी
मध्य प्रदेश के गुना जिले के ग्राम लहरकोता से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक वृद्ध किसान, जो पिछले कई दशकों से वक्फ बोर्ड भोपाल की भूमि पर कृषि कार्य कर रहा है। उसे वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष जाकिर खान द्वारा लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक