भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का MP दौरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। दोपहर 3:00 सेना के हेलीकॉप्टर से वह चित्रकूट पहुंचें। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने उनकी अगवानी की और पुष्प गुच्छ भेंट कर मध्यप्रदेश की धरती पर भव्य स्वागत किया। उप राष्ट्रपति ने सतना जिले के चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में ट्रेन हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Ujjain Rape News: वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेपकांड को रिकॉर्ड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मोबाइल भी जब्त हुआ है, जिससे इसे रिकॉर्ड किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: उज्जैन रेप कांड पर CM मोहन का बड़ा बयान: ‘यहां कानून का राज, दोषी बख्शा नहीं जाएगा

शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ देगी मोहन सरकार

सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद होने वाले प्रदीप पटेल के परिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, यह हमारे लिए दुखद घटना है, लेकिन देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा। हमारे जवान शांति काल हो या युद्ध काल, बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं और देश की हिफाजत में बड़ी भूमिका निभाते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: CM मोहन ने खजुराहो में शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि

MP के 10 आदिवासी मजदूरों को गुजरात में बनाया बंधक

मध्यप्रदेश के 10 आदिवासियों को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। सभी आदिवासी बुधनी विधानसभा के शाहगंज के रहने वाले हैं। बीते दस दिनों से ठेकेदार की मारपीट और याचनाएं सह रहे आदिवासियों ने लल्लूराम डॉट कॉम से मदद मांगी। साथ ही गुपचुप तरीके से एक बनाया वीडियो भी उपलब्ध कराया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को बताया नया जिन्ना

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जिन्ना बताते हुए भगवान गणेश से सद्बुद्धि देने की बात कही है। बीजेपी विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गणेश जी से प्रार्थना करेंगे जो नया जिन्ना पैदा हो रहा है दिग्विजय सिंह उसे सद्बुद्धि दें। इतने साल इनके बाप, दादा का राज था, कितने मुसलमान एसपी कलेक्टर बने इनसे पूछ लो। रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि मुसलमानों को मदरसों में पढ़ाकर उन्हें एसपी कलेक्टर बनाया या जिहादी बनाया उन्हीं से पूछ लो। यहां पढ़ें पूरी खबर

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव जल्द

मध्य प्रदेश में सूचना आयुक्त के दस पदों के लिए 10 सितंबर को बैठक होनी है। प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त के दस पद रिक्त हैं। आईएएस, आईपीएस, रिटायर्ड जज, सामाजिक, राजनीतिक, पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वालों ने आवेदन किए हैं। जीएडी ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए फाइल सीएम सचिवालय को भेज दी है। इस बैठक में सूचना आयुक्तों के नाम पर फैसला होने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीएम डाॅ. मोहन यादव ने कल बुलाई इंदौर के विकास पर बैठक

भविष्य का मिनी मुंबई शहर यानी इंदौर कैसा होगा? किस-किस क्षेत्र को और किस तरह के विकास की जरूरत है, इस पर कल लंबा मंथन होने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने शहर के विकास पर मंथन करने के लिए रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक बुलाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

8 पटवारी निलंबित

दतिया में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। मप्र शासन राजस्व विभाग द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2024 से प्रचलित राजस्व महा अभियान 2.0 के अन्तर्गत दतिया जिले में नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी में जिले के 8 पटवारियों की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ASP के ड्राइवर को लगी गोली

मध्य प्रदेश के गुना में एडिशनल एसपी के गनमैन से गोली चल गई, जो सीधे ड्राइवर के पैर में जाकर लगी। घटना में गंभीर रुप से घायल हुए ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर कलेक्टर, SP सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

7वें फ्लोर से कूद कर आत्महत्या करने वाली नेहा शर्मा की कॉन्स्टेबल से सूबेदार तक की कहानी, KBC में भी दिखाया था हुनर…

इंदौर में शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित गैजेटेड ऑफीसर हाउस के सातवें माले से कूद कर आत्महत्या करने वाली कांस्टेबल नेहा शर्मा की प्रेरणादायक कहानी है। नेहा शर्मा का सफर हर किसी के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में अपनी शुरुआत की, लेकिन उनका परिवार चाहता था कि वो इससे आगे बढ़ें। यहां पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी

मध्य प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, क्या शहरी क्षेत्र और क्या हाईवे, हर जगह चोरों का आतंक हैं। ताजा मामला शाजापुर जिले से सामने आया है। जहां चोरों ने आम आदमी तो छोड़िए सीधा डिप्टी कलेक्टर के घर को निशाना बनाया है। घटना के बाद से कोतवाली पुलिस की नींद हराम हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर बना देश का पहला प्लास्टिक मुक्त मंदिर

इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकाल लोक और सांवरिया सेठ की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत तीन चरणों में काम किया जाएगा, जिसकी लागत करोड़ों रुपये होगी। गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूर इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए इंदौर पहुंचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

सट्टे को लेकर थाने में विवाद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के बीच थाने के अंदर सट्टे के पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नौबत गाली-गलौज से झूमाझटकी तक जा पहुंची। घटना की जानकारी जब एसपी तक पहुंची तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर सहित दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

AI रोकेगा Illegal mining

मध्य प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये अहम निर्देश दिए है। सीएम ने कहा खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित करें। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूरिया खाद खाने से एक दर्जन मवेशियों की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में यूरिया खाद खाने से करीब 1 दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m