MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर की राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को आज सोमवार (9 सितंबर) को बड़ा तोहफा दिया। लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ रुपए और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 332.43 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। यहां पढ़ें पूरी खबर

29 IAS अफसरों का तबादला

मध्य प्रदेश में आज सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रदेश के 29 आईएएस अफसरों की तैनाती अलग-अलग जगह की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला

दिग्विजय के बयान पर बीजेपी मुखर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी मुखर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आतंकी परस्त वाले बयान को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। बीजेपी ने दिग्विजय के आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ बोलने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा कि ‘ओसामा को जी कहकर संबोधित करने वाले मिस्टर बंटादार बताएं कि आतंकियों से इतना प्रेम क्यों है ? यहां पढ़ें पूरी खबर

स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी भरा कॉल बच्चे के पालक के फोन पर पहुंचा है। जिसकी जानकारी लगते ही स्कूल के स्टाफ और पुलिस की डायल हंड्रेड को दी गई। तुरंत पुलिस हरकत में आई और BDS की स्कॉट गार्ड के साथ ही तमाम सुरक्षा जांच पड़ताल कर चैन की सांस ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर

उमा भारती ने राहुल पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका के दौरे पर है। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की अभय मुद्रा की चर्चा की है। उनके अभय मुद्रा वाली बात पर बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री उमा भारती ने सियासी हमला बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मेरी मर्दानगी को चेक करना’, जीतू पटवारी ने दिग्विजय के बयान का किया समर्थन

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिस भाषा का उपयोग किया, वह सार्वजनिक जीवन में सही नहीं है। ऐसी भाषा उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। यहां पढ़ें पूरी खबर

परिसीमन आयोग का गठन

मध्य प्रदेश सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन कर दिया है। रिटायर्ड अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बल्लाकांड’ मामले में आकाश विजयवर्गीय बरी

बहुचर्चित बल्लाकांड मामले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। यह मामला 26 जून 2019 का है, जब इंदौर में एक जर्जर मकान पर निगम की कार्रवाई के दौरान आकाश विजयवर्गीय ने बल्ले से निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस पर हमला कर दिया था। इस घटना ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं और इसके बाद आकाश विजयवर्गीय समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आकाश विजयवर्गीय को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बताया चीन का ब्रांड एंबेसडर

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमा गई है। एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने राहुल गांधी को चीन का ब्रांड एंबेसडर बताया है। इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाते है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रेलवे ट्रैक पर अचानक आ गया ट्रैक्टर

टारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पर आज सुबह लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय पटरी पर फंस गया। इससे सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गईं। अगर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई होती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसका वीडियो भी सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिजली का बिल तो जमा कर दीजिए माननीय! बड़े बकाएदारों में विधायक समेत पूर्व मंत्री भी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कंपनियों ने बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए हैं। इनमें आमजनों के साथ विधायक और पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। शहर में बिजली बिल जमा न करने वाले करीब 118 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 1,00,000 से ज्यादा का बिल जमा नहीं किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

फूड पॉइजनिंग की शिकार हुईं 45 महिलाएं

मंदसौर जिले के ग्राम हतुनिया, भलोट और चांदाखेड़ी में रविवार देर शाम मोरधन की खिचड़ी खाने से लगभग 45 महिलाएं बीमार हो गईं। अचानक से इतनी महिलाओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ महिलाओं को घर भेज दिया गया। हालांकि, करीब 25-30 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

UP में भेड़िए के बाद MP में सियार

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के बाद अब मध्य प्रदेश में सियार का आतंक देखने को मिला है। मामला सीहोर जिले के बुधनी से सामने आया है। जहां सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m