MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 6 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे IT के जॉइंट डायरेक्टर का तबादला

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे IT के जॉइंट डायरेक्टर का तबादला हो गया है. ज्वाइंट डायरेक्टर आदेश राय का मुंबई ट्रांसफर हुआ है. अगस्त 2024 में आदेश राय भोपाल में पदस्थ हुए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर

एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग

Ujjain Train Fire News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज यात्रियों से भरी ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।यहां पढ़ें पूरी खबर

मैहर में बनेगा मां शारदा लोक: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रामनवमी पर मैहर में मां शारदा के दर्शन किए। इस दौरान सीएम ने मैहर में मां शारदा देवी का भव्य शारदा लोक निर्माण करने का ऐलान किया। साथ ही चित्रकूट में वनवासी भगवान श्रीराम लोक का भी निर्माण होगा। सीएम ने कहा, “आज रामनवमी पर पूरी अयोध्या जगमग है तो भगवान श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूट भी आज लाखों दीपों से जगमग होगी।” यहां पढ़ें पूरी खबर

1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया कर्मचारी

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। मत्स्य विभाग का कर्मचारी 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। इस घूस्कांड में महिला अधिकारी थी। हालांकि लोकायुक्त उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हवस की भूख और मौत का खेल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में जिस 3 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया। उसी प्रेमी ने कुछ महीनों बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला बानमोर थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा चरण होगा शुरू

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा चरण प्रदेश की आर्थिक राजधामी इंदौर से शुरू होगा. 27 अप्रेल को इंदौर में आईटी समिट के इसकी शुरुआत होगी. सरकार ड्रोन स्कूल, एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एनीमेशन ग्राफिक्स लैब के लिए निजी संस्थाओं के साथ एमओयू करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

मिशन अस्पताल में नकली डॉक्टर ने किया हृदय रोगियों के ऑपरेशन

मध्यप्रदेश के दमोह की चर्चित ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी पीड़ित ने नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग ने किया है। मामले को लेकर आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक्स (X) पर पोस्ट किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H