MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 1 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MP के पैरामेडिकल कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले को पैरामेडिकल कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किया। कोर्ट ने मामले से जुड़ी सभी संबंधित संस्थाओं, जिसमें पैरामेडिकल काउंसिल और राज्य सरकार शामिल हैं, को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर
ऑनलाइन गेम की लत ने ली मासूम की जान
मध्य प्रदेश के देवास शहर में ऑनलाइन गेम की लत एक मासूम की जान ले ली। फ्री फायर गेम खेलने से रोके जाने पर महज 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किशोर तेजस केहल शिशु विहार स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार बुधवार को वह मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, तभी उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल छीन लिया और गेम खेलने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
DSP ने किया आत्महत्या का प्रयास
मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है, यहां जावरा की 24वीं बटालियन में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट डीएसपी रामबाबू पाठक की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। उन्हें तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रामबाबू ने डिप्रेशन की 50 गोलियां खा ली थीं, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक हो गई। पढ़ें पूरी खबर
CAG रिपोर्ट में विधानसभा में बड़ा खुलासाः
मध्यप्रदेश में वधानसभा का मानसून सत्र जारी है। विधानसभा में कल कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश हुई है। कैग (Controller and Auditor General) के रिपोर्ट में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है। जन कल्याण के दिय गए बजट में से अफसरों ने अपनी लिए लक्जरी वाहन खरीद ली है। इसी तरह कई विभागों में करोड़ों की नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
रिश्वतखोरी पर EOW की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश केइंदौर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मगरखेड़ा जनपद पंचायत के सचिव ओम गुप्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसों को रोकने चलेगा विशेष अभियान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सड़क हादसों को रोकने के लिए आवारा पशुओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। सड़कों से आवारा जानवरों को हटाने के लिए नेशनल और स्टेट हाइवे के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पेट्रोलिंग की जाएगी। इस अभियान में एनएचएआई और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। पेट्रोलिंग में स्थानीय हाका गैंग को भी शामिल किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
शिवपुरी में BJP को बड़ा झटका
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर 5 के पार्षद ओमी जैन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। ओमी जैन ने न केवल पार्टी के सभी पदों, बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा में खाद की बोरी लेकर पहुंचे कांग्रेसी
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक खाद की बोरी लेकर पहुंचे। विपक्ष ने प्रदेश के किसानों की परेशानियों को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया और तुरंत समाधान की मांग की है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि एमपी में कहीं भी खाद की कमी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें