बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पाकिस्तान को चुनौती दी हैं। उन्होंने कविता के जरिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना बताया हैं। मंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि अब की जंग छिड़ी तो सुन लें, कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा।

रविवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी दमोह जिले पहुंचे। जहां उन्होंने संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कविता के जरिए पाकिस्तान को चुनौती है।

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना तो चलेगी… रतलाम में शिवराज सिंह बोले- नेता में अगर अहंकार हो तो वो सेवक कैसा ? पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कही ये बात

मंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि ‘लाल कर दिया लहू से तुमने श्रीनगर की घाटी को, तुम किस गफलत में छेड़ रहे सोई हल्दी घाटी को, जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है।’

ये भी पढ़ें: Boycott the Amarnath Yatra: संस्कृति बचाओ मंच ने सनातन धर्मियों से की बहिष्कार की अपील, बोले- हमारी पूंजी पर पल रहे जिहादी मानसिकता को रोजगार न दें

उन्होंने आगे कहा कि ‘धारा को बदलकर लाहौर से गुजरेगी गंगा और इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा भारत का झंडा।’ वहीं मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहा कि भारत की सज्जनता को कायरता न समझा जाए। जब हम खडे़ं होंगे तो नेस्तानबूद कर देंगे, मिट्टी में मिला देंगे, तुम्हारी पुश्तों को पूछने वाला कोई नहीं होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H