हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) से नई एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स (two international flights) की 31 मार्च से शुरुआत करेगी। दुबई और शाहजहां (Dubai and Shahjahan) के लिए फ्लाइट होगी। सप्ताह में इंदौर से इंटरनेशनल से 4 फ्लाइट उड़ान भरेंगे।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब टूरिज्म का सेक्टर लगातार बढ़ने लगा है। इंदौर में इससे पहले दुबई के लिए सप्ताह में एक फ्लाइट उड़ान भरती थी यह लगभग फुल जाती थी और इसका फेयर भी 60 हज़ार तक पहुंच गया था। इंदौर से नई एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शाहजहां और दुबई के लिए 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है, जिसकी बुकिंग एयरलाइंस कंपनी ने करीब महीने भर पहले से शुरू कर दी थी। जबकि शाहजहां की फ्लाइट की बुकिंग अब कंपनी जल्द शुरू करने जा रही है।

इंदौर से शाहजहां के लिए फेयर लगभग 19 हजार और दुबई के लिए 26 हजार होगा। इंदौर से दुबई के लिए एक फ्लाइट चलने के कारण यहां पर फेयर 60 हजार तक पहुंच गया था। फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के कारण और फेयर में भी कमी आई है। इंदौर से हर शुक्रवार दुबई के लिए फ्लाइट होगी और सोमवार शुक्रवार और शनिवार को इंदौर से फ्लाइट उड़ान भरेगी। शुक्रवार को इंदौर से दुबई के लिए एक साथ दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

गजवा-ए-हिंद को लेकर 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर NIA की छापेमारी, ग्वालियर में भी एक संदिग्ध से की पूछताछ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus