रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कोद गांव में राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक शराब के नशे में था, इसलिए जोश में टावर चपर चढ़ गया. करीब एक घंटे तक ड्रामा करते रहा. पुलिस के समझाने के बाद युवक नीचे उतरा. घटना कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम कोद का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोद का रहने वाला 35 वर्षीय कमल ग्राम पंचायत की तरफ से राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज चल रहा था. कई बार वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा चुका था, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिस कारण आज वो शराब के नशे में धुत होकर गांव में ही लगे मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया.
युवक को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना कानवन थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं मान रहा था. नशे की हालत में टावर के सबसे ऊपर चढ़कर करीब 1 घंटे तक हंगामा करते रहा. पुलिस के काफी समझाइस के बाद नीचे उतरा. आश्वासन दिया कि उसका राशन कार्ड जल्द ही बनवा दिया जाएगा.
https://youtu.be/beRSYLwrncQ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक