ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल में प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ का असर देखने को मिला। दरअसल, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। वहीं आज और कल गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा ऑपरेशनल जरूरत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

भोपाल मंडल से रोजाना 50 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेन चल रही है। रेल प्रशासन ने ऑपरेशनल कारणों से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस 11061 सतना ओहन खैरार कानपुर सेंट्रल उन्नाव के रास्ते चलेगी।

वहीं छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 110601 उन्नाव कानपुर सेंट्रल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बीना इटारसी के रास्ते जाएगी। 11055 सतना ओहन खैरार कानपुर सेंट्रल उन्नाव के रास्ते चलेगी। वहीं गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस आज और कल रद्द रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H