इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उन्होंने शायराना अंदाज में ऐसा कुछ कहा कि जिले समेत प्रदेश में चर्चा होनी लगी। मंत्रीजी के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर विजय शाह ने क्या कुछ कहा है…
मंत्री विजय शाह का शायराना अंदाज देखने को मिला। उन्होंने मंच से कहा कि ‘मैं जब से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा और मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा।’ विजय शाह का शायराना अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘जितनी गाली दोगे, उतना खिलेगा कमल…’, बिहार में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर भड़के अमित शाह, कहा- Rahul Gandhi ने जिस प्रकार से घृणा राजनीति की शुरुआत की है, वो…?
आपको बता दें कि शनिवार को जनजातीय कार्य मंत्री खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के रोशनी गांव में आयोजित मेगा हेल्थ शिविर में शामिल हुए थे। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही। विजय शाह ने यह भी कहा कि ‘दुनिया के 196 देशों में सिर्फ भारत ऐसा देश है, जहां आम लोगों को 5 लाख रुपए इलाज की गारंटी दी जाती।
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह की माफी पर सवाल: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
वहीं इस कार्यक्रम में ही सौगात के तौर पर उन्होंने अपनी विधानसभा में एक एंबुलेंस भी सरकार की ओर से दी है। गौरतलब है कि विजय शाह ने आर्मी की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा था। इस बयान के बाद मंत्रीजी काफी दिनों तक चर्चा में रहे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें