मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर)। अनुसूचित आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य दो दिवसीय दौरान पर आज सोमवार को बुरहानपुर जिले के नेपानगर पहुंचे. जहां उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आदिवासी समाज जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर बैठक की.
अंतरसिंह आर्य का बड़ा बयान
नेपानगर पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र मे नवीन वनाधिकार पट्टे बाटे जाने से स्पष्ट इंकार किया कर दिया है. उन्होंने कहा, जो सरकार को देना था, वह सरकार दे चुकी है. अब हमें पेड़ लगाना है और जो लोग यहां आए हैं, उनसे भी यही कहां जाएगा.
इस दौरान अंतरसिंह आर्य से मिलने आए सैंकड़ों आदिवासियों ने पट्टों के आवंटन की जांच पुनः करने की मांग की. वन सुरक्षा समितियों ने आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले में जंगलों की कटाई रोकने और नवीन अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरसिंह आर्य ने स्पष्ट कहा कि वन अधिकार के नए पट्टे बाटने का सवाल ही नहीं उठता. सरकार को जो देना था वो सरकार दे चुकी है. सरकार ने “एक पेड मां के नाम” अभियान चलाया है. जिसे हम सबको मिलकर सफल बनाना है.
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र मे अब नवीन वनाधिकार पट्टे नहीं बाटे जाएंगे, बल्कि हम सब मिलकर जंगलों की रक्षा करेंगे.
गौरतलब है कि अंतरसिंह आर्य के जिले के प्रवास से आदिवासियों को आशा थी कि उनके नवीन वनाधिकार पट्टों के वितरण के लिए कोई बड़ी घोषणा की जाएगी. लेकिन आयोग अध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया.
जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे अंतरसिंह आर्य बुरहानपुर पहुंचकर रात्री विश्राम करेंगे. मंगलवार सुबह 11.45 में उनकी अध्यक्षता मे संयुक्त जिला सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. आयोग अध्यक्ष की अगवानी के लिए जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां कर ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मुलाकात करने जयस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका है. पिछले दिनों भाजपा के खकनार मंडल अध्यक्ष निलेश सातरकर ने मंच से जयस आदिवासी संगठन की तुलना आतंकवादियों से की. ऐसे में सातरकर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठ सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक