हेमंत शर्मा,इंदौर/कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां को एक पति ने तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक देने के बाद पत्नी का हलाला करवाने की बात भी सामने आई है। इधर जबलपुर में एक महिला ने अपने ही पिता, भाई और मामा पर हत्या की साजिश और जायदाद हड़पकर तलाक का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है।

इंदौर में फिर सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला, मामला दर्ज

इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। तीन बच्चों की मां को पति ने तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक देने के बाद पत्नी का हलाला करवाने की बात सामने आई है। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।

विकास यादव हत्याकांड मामला: मृतक के घर घुसकर मारपीट, राजीनामा के लिए दबाव बना रहा आरोपी परिवार, इधर ‘लेडी डॉन’ दो साथियों के साथ गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर में महिला ने अपने ही पिता, भाई और मामा पर लगाया आरोप, हत्या की साजिश और जायदाद हड़पकर तलाब का बना रहे थे दबाव

जबलपुर में एक महिला ने अपने ही पिता, भाई और मामा पर खुद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। जी हां विजय नगर में रहने वाली श्रद्धा पटेल ने माढ़ोताल थाना में अपने ही पिता, भाई और मामा पर धोखाधड़ी कर उससे लाखों रुपये और जेवरात हड़प कर हत्या करने की साजिश रचने की शिकायत दर्ज कराई है।

पन्ना में बुजुर्ग दंपति की हत्या: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, रायसेन में दो पक्षों के मारपीट में एक की मौत, NH पर शव रख किया चक्काजाम

महिला ने बताया कि उसके पिता, भाई और मामा मिलकर उसकी हत्या करना चाहते हैं। पीड़िता का कहना है कि तीनों ने मिलकर पहले तो उससे कई तोला सोना और 8 लाख रुपये नगद हड़प लिए और जेवर हड़पने के बाद उसकी हत्या की साजिश रच डाली। फिलहाल माढ़ोताल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

साल 2012 में हुआ था पीड़िता का विवाह

श्रद्धा पटेल की शादी साल 2012 में जबलपुर के रहने वाले कपिलेश पटेल के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच में रिश्ते बिगड़ने लगे। जिसके चलते पीड़िता अपने मायके में आकर रुकने लगी थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसके पिता रोपण पटेल और भाई, मामा ने मिलकर पहले तो पीड़िता के नाम से उसके ससुराल वालों पर गर्भपात कराने और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद उसके ससुराल में रखे जेवर और 8 लाख नगद मंगवा लिए।

पीड़िता पर बना रहे थे तलाक का दबाव

पीड़ित ने बताया कि पैसा, सोना चांदी हड़पने के बाद उसके पिता, भाई और मामा मिलकर उस पर तलाक का दबाव बना रहे थे, लेकिन जब उसने तलाक देने से इनकार किया, तो तीनों ने मिलकर ना केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे भूखा प्यासा कमरे में भी बंद करके रखा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus