अजयारविंद नामदेव, शहडोल/कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol) में सूदखोर से परेशान एक परिवार के मुखिया ने मौत को गले लगा लिया। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर पड़ताल में जुट गई है। इधर शिवपुरी जिले (Shivpuri) में मेडिकल कॉलेज के चौथे माले से कूदकर एक महिला ने अपनी जान दे दी।

सूदखोर से परेशान होकर पिता ने उठाया आत्मघाती कदमबच्चे

सरकार सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लाख दावे कर रही है, लेकिन आज भी सूदखोरों के चंगुल में फंसे कर्ज में डूबे परेशान लोग मौत को गले लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिला मुख्यालय कल्याणपुर (Kalyanpur) में सामने आया है। जहां बिंदेश दहिया ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिंदेश के आत्महत्या करने की मुख्य वजह उनके बेटे राहुल दहिया और बेटी पड़ोस में रहने वाले कथित श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करना बता रहे है।

BJP पार्षद की पिटाई से कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत! परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस पर दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

बच्चों का आरोप है कि श्याम सुंदर ने उनके पिता को 50 हजार रुपये ब्याज (Interest) पर रकम दिया था। जिस पर ब्याज लगाकर 3 से 4 लाख रुपये बना लिया। जिसके लिए आए दिन घर पर आकर धमकी देता था। जिससे परेशान होकर बिंदेश ने फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस मामले में नवागत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि एक व्यक्ति के सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई है। मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, मासूम बेटी थी अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (Medical College) में बीती रात करीब साढ़े 9 बजे एक 22 साल की महिला ने चौथे माले से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि महिला की 12 माह की बेटी का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था। महिला ने चौथे माले से कूदकर आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसका कारण अज्ञात बताया गया है।

MP: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, पहले से हैं 7 बच्चे

वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन केबी वर्मा ने पारिवारिक विवाद की आशंका जाहिर की है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस (City Kotwali Police) मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus