पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां तस्करों ने ट्रक को 2 हिस्से में बांट मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा और लकड़ी के पटियों से ढककर ऊपर से फल सब्जी के खाली कैरेट जमा दिए। तस्कर इन मवेशियों को महाराष्ट्र के अमरावती ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर ट्रक को पकड़ा। वहीं तस्कर फरार हो गए। पुलिस 9 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। इधर खाद्य विभाग ने लोडिंग ऑटो से 11 बोरियों में 4 क्विंटल मावा जब्त किया है।
ट्रक में भरकर गौ तस्करी
दरअसल, नर्मदापुरम के माखन नगर थाना क्षेत्र में गौ तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीआई प्रवीण कुमरे ने देर रात ट्रक को पकड़ा। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में गोवंश भरकर महाराष्ट्र के अमरावती ले जाने की तैयारी थी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रात में दबिश दी। पुलिस को देखकर मवेशियों को भर रहे 8 से 10 लोग मौके से ट्रक छोड़ भाग निकले। पुलिस ने कैरेट और लकड़ी का पटिया हटाकर देखा तो होश उड़ गए।
बिशप पीसी सिंह पर बड़ी कार्रवाई: CNI ने फर्जीवाड़े में दोषी मानते हुए सभी पदों से हटाया
इसके बाद सभी मवेशियों को पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। 29 में से एक गाय और एक बछड़ा मृत हालत में मिला। जिसका पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया। शेष 27 मवेशियों का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद उन्हें जावली गौशाला भेजा गया। वहीं मामले में माखन नगर निवासी गफ्फार खान समेत 9 लोगों के खिलाफ गौ तस्कीर और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी की तलाश की जा रही है।
दीपावली से पहले 4 क्विंटल नकली मावा जब्त
दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सीजन में मिलावट युक्त खाद्य सामग्री बाजार में ना बेची जाए इसके लिए जांच की जा रही है। इस दौरान भोपाल की ओर से आ रहे लोडिंग ऑटो में 11 बोरियों में 4 क्विंटल मावा बरामद हुआ है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस राणा और कमलेश दीयावर ने बताया कि प्रशासन के आदेश मुताबिक त्योहारी सीजन में मिलावट युक्त खाद्य के प्रति कार्रवाई और जांच लगातार की जा रही है। इसके तहत भोपाल की ओर से लाया जा रहा ऑटो में 11 बोरियों में 4 क्विंटल मावा बरामद किया है। मावे की सैंपलिंग कर जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह सैंपलिंग और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक