मनोज उपाध्याय, मुरैना/बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मुरैना जिले में बौद्ध धर्म के अनुयायी संतो के कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो भिक्षुओं की मौत हो गई। इधर दमोह जिले में बस और कंटेनर ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संतो के कार को ट्रक ने मारी टक्कर
मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे- 44 गंगापुर हनुमान मंदिर के पास देर रात बौद्ध धर्म के अनुयायी के कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बौद्ध धर्म के प्रमुख गुरु सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक संत गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद ड्रावइर मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
सिविल थाना पुलिस ने घायल को डायल 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल संत को गंभीर घायल अवस्था में ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि संत जाटव समाज के आस्था के केंद्र थे। फिलहाल पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मर्ग कायम कर वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बस और कंटेनर ट्रक में भिड़ंत
दमोह जिले के सागर-जबलपुर हाईवे पर झलोन में यात्री बस और कंटेनर ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के विरोध में कराया मुंडन: मूवी देखने पहुंचे लोगों को वापस लौटाकर टॉकीज पर जड़ा ताला
कुछ यात्री बस में अभी भी फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि बस बरकोटी कंपनी की बस इंदौर से जबलपुर जा रही थी। इस बीच वह हादसे को शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर राहत बचाव का कार्य जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक