संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने ओवर रेटिंग (over rating) की शिकायत पर शराब की दो दुकानों को सील (liquor store seal) कर दिया है। कलेक्टर ने शराब दुकानों में मनमानी को लेकर कार्रवाई करते हुए 1 दिन का लाइसेंस निलंबित (liquor shop license suspended) कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात आबकारी विभाग ने 24 घंटे के लिए दो दुकानों सील कर दिया है। पहली बार शराब दुकान काउंटर से तय कीमत से ज्यादा मूल्य में शराब बेचे जाने की शिकायत सही सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि उमारिया में मुख्यालय की शराब दुकानों में ओवर रेटिंग में शराब बेचे जाने की शिकायत ग्राहकों के द्वारा बीते माह की गई थी। जिसके बाद कलेक्टर की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद उमरिया समूह की तीन दुकानों में से दो दुकानों पर यह कार्रवाई की गई है।
भिंड में अवैध शराब जब्त
एनके भटेले, भिंड। जिले (Bhind) में अवैध शराब (illicit liquor) पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। मुखिबर की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने 38 पेटी अवैध शराब और बीयर जब्त की है। आरोपी कार में छिपाकर अवैध शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस को आता देख आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना कलेक्ट्रेट रोड की बताई जा रही है। फिलहाल देहात थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक