रेणु अग्रवाल, धार/ इमरान खान, खंडवा/ अनिल सक्सेना, रायसेन। धार जिले के ज्ञानपुरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक चालक धार में बाजार करने के बाद घर की ओर लौट रहा था, तभी उसे लोडिंग वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद युवक को गंभीर स्थि‍ति में निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

इधर, आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही लोडिंग वाहन को सड़क से नीचे पलटा दिया और उसमें आग लगा दी। जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर हुई आगजनी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

IPS मीट: कल्चरल एक्टिविटीज में ग्वालियर-चंबल टीम ने मारी बाजी, इंदौर को द्वितीय पुरस्कार

खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रुस्तमपुर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं साथ में बैठी महिला गंभीर घायल हो गई। महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया: इंदौर में गिरफ्तार युवती से तार जुड़े होने का शक, यूपी बिहार के मोबाइल नंबर भी मिले, युवाओं के ब्रेनवाश की तलाश में थे सदस्य
रायसेन जिले के भारकच्छ थाने के ग्राम मनकापुर में दो डंफरों में अचानक आग लग गई। जिससे दोनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित हैं। डंफरों में आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: PFI के 100 से ज्यादा सदस्यों को भेजा नोटिस, पकड़े गए सदस्यों को आर्थिक और कानूनी मदद देने का शक- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus