अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है. जहां आईजी बंगले के सामने बदमाश ने युवती का अपहरण कर लिया. बदमाश ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर किडनैप कर लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना माधव नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती विक्रम विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर घर जा रही थी. तभी उसे आईजी बंगले के सामने शुभम उर्फ आदर्श ने रोका और उसके साथ विवाद करने लगा. युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो मारपीट कर उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर गायब हो गया.

दो आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज: अस्पताल में शराब पीकर स्टॉफ की हाथापाई, SP ने की कार्रवाई

इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा में बताया के लड़का 6 सालों से लड़की को जनता था. युवक ने लड़की का अपहरण किया है. पुलिस आरोपी के भाई और पिता से पूछताछ कर रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि दिन-ब-दिन बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. कभी काम दिलाने के नाम पर आदिवासी महिला को दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता है. अब उज्जैन रेंज के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के घर के सामने ही युवती का अपहरण, जो कि गंभीर मामला है.

MP में आसमान से बरपा कहर: डिंडौरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां समेत 2 बच्चों की मौत, हरदा में भी एक ने तोड़ा दम

आरोपी शुभम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m