नासिर बेलीम, उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व (mahashivratri festival) का उल्लास शुरू हो गया है. 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. उज्जैन में महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाले दीपोत्सव पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी है. घाटों की साफ-सफाई भी कर ली गई है. यहां एक मार्च को 21 लाख दीप जलाए जाएंगे.

संजय गांधी ताप विद्युत गृहः 500 मेगावाट की यूनिट में बिजली उत्पादन ठप, करोड़ों खर्च के बाद भी बायलर ट्यूब लीकेज की समस्या नहीं हुई खत्म

 महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है. महाशिवरात्रि के दिन यहां 21 लाख दिए जलाए जाएंगे.  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उज्जैन के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दीपोत्सव मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी करने में जुट गया है. अकेले 11 लाख दीपक रामघाट पर जलाए जाएंगे. वहीं शहर भर में विभिन्न चौराहों पर भी दीप जलाए जाएंगे, इस तरह 21 लाख दीपक 1 मार्च को प्रज्जविलत किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रिः श्रृंगीराम पुर से 251 डलियां में गंगाजल भरकर वनखंडेश्वर महादेव का करेंगे अभिषेक, 17 साल से चल रही यह परंपरा

दीपोत्सव को लेकर वहां की जनता में भी काफी उत्साह है. सभी सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़कर विशेष सहयोग कर रहे हैं. दीपोत्सव के दौरान प्रमुख घाटों के अलावा मुख्य व्यावसायिक क्षेत्रों में भी दीये लगाये जाएंगे. जिला प्रशासन इस दौरान 21 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus