अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में आए थे। जहां नंदी हॉल से उन्होंने बाबा महाकाल कि दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाद में गर्भगृह के बाहर से भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रही।
इतने लीन हुए की करने लगे नृत्य
शनिवार सुबह भस्म आरती के दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बाबा महाकाल की भक्ति में इतने लीन हो गए कि भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों पर नाचने गाने लगे। वे तालियां बजा बजाकर नृत्य करने लगे। इस दौरान एक खास बात यह भी रही कि अक्षय और उनका बेटा आरव परंपरागत वेशभूषा मे शोला पहने नजर आए।
9 सितंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप किया श्रृंगार, यहां देखें वीडियो
मंदिर की परंपराओं की ली जानकारी
अक्षय कुमार ने भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ तो लिया ही। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के पुजारी पं. आशीष गुरु से यहां की परंपराओं की जानकारी भी ली। याद रहे कि अक्षय इसके पहले भी बाबा महाकाल के दरबार में कई बार आ चुके हैं, लेकिन आज जन्मदिन पर वे सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। जहां उन्होंने बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की सफलता की कामना भी की।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी थे साथ
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में मंदिर पहुंचे थे। जहां वे सफेद कलर के शोले में दिखाई दिए। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन करने के साथ ही बाबा महाकाल से वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की विजयश्री की कामना की।
डायनिंग इन द डार्क: कोलकाता, रायपुर के बाद इंदौर में हुआ इवेंट, जानिए क्या है इसका उद्देश्य
अक्षय कुमार और शिखर धवन को देख खुश हो गए श्रद्धालु
आज सुबह भस्म आरती के दौरान जब श्रद्धालु फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन को अपने बीच पाया तो वह खुश हो गए। वैसे श्रद्धालुओं को शिखर धवन और अक्षय कुमार तक तो पहुंचने नहीं दिया गया, फिर भी उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी।
देश की तरक्की के लिए की कामना
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि हमारा देश आगे बढ़ता रहे। देश की तरक्की हो और संपूर्ण राष्ट्र का कल्याण हो ऐसी कामना करने बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं। बाबा महाकाल की महिमा अपरंपार है इसीलिए उनसे कुछ छोटी चीज नहीं मांगना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक