अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में नाबालिग की हत्या (murder of minor) के आरोपियों (accused) पर प्रशासन का हथौड़ा चला है। पुलिस ने आरोपियों के मकान को तोड़ दिया है। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा थी। वहीं आरोपियों के मकान तोड़े जाने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी मनाई है।
दरअसल, जिले की कमल कॉलोनी में मंगलवार को केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नंनू की हत्या कर दी गई थी। नाबालिग का शव बुधवार को मिला। गुरुवार को मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं और इन्हीं ने वारदात में अहम भूमिका निभाई थी। जहां एक ओर न्यायालय ने 3 आरोपियों को रिमांड पर भेजा, तो वहीं एक आरोपी को जेल भेज दिया है।
दूसरी तरफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने कमल कॉलोनी में आरोपियों के मकान पर हथौड़े चलाएं। जब मकान को तोड़ा जा रहा था तो क्षेत्रवासी खुशी में तालियां बजा रहे थे। आरोपियों के घर के अंदर का सामान कचरे की तरह बाहर फेंक दिया गया। मृत नाबालिग बच्ची के पिता ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताया है और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला मौजूद रहा।
4 साल की बच्ची का बोरे में मिला शव: घर के बाहर खेलते-खेलते हो गई थी गायब, हत्या की आशंका
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक