अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम बलेडी उपार्जन केंद्र पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। मौसम खराब होने के बाद भी हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है। इस बीच बारिश होती है, तो भारी नुकसान हो सकता है। खरीदी केंद्र संचालक ग्राम बलेडी ने जमीन पर ही बिना कुछ बिछाए गेहूं की बोरियां रखी है। कलेक्टर और एसडीएम को भी संचालक ने गलत रिपोर्ट दी है। इधर सूचना के बाद एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंची और खरीदी केंद्र बलेडी के संचालक को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम शिवानी तरेटिया ने कहा सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

बेमौसम बारिश से किसान परेशान: भींगी फसल की नहीं हो रही तुलाई, किसानों और प्रबंधक में हुआ विवाद

दरअसल उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम बलेडी उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी केंद्र के संचालक प्रतापसिह सोलंकी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा लगातार उपार्जन केदो के प्रति शक्ति दिखाई जा रही है, लेकिन उनके ही आदेश का पालन निचले स्तर के कर्मचारी करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। एसडीएम द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इससे पहले तहसीलदार गुलाब सिंह परिहार द्वारा निरीक्षण किया गया था, वहीं बलेडी खरीदी केंद्र संचालक प्रताप सिंह सोलंकी को चेतावनी दी थी कि  सभी गेहूं की बोरियों को ढाका जाए। लेकिन मौसम खराब होने के बाद भी संचालक प्रताप सिंह सोलंकी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 

ये परीक्षा है या तमाशा! कॉलेज में खुल्लम खुल्ला नकल करते दिखे छात्र, VIDEO VIRAL 

कड़ी मेहनत से अन्नदाता किसान गेहूं की उपज को पैदा करते हैं, लेकिन हजारों क्विंटल गेहूं प्रशासन की इतनी गंभीरता के बावजूद भी बारिश की भेंट चढ़ जाते हैं।  कहीं ना कहीं इसमें खरीदी केंद्र के संचालक प्रताप सिंह सोलंकी के लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही जहां किसी भी प्रकार के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H