अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मां ने बेटा-बेटी को जहर पिला दिया, इसके बाद उसने खुद पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बेटा-बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने खुद को जिम्मेदार बताया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के रतन एवेन्यू कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि सीमा पति कमल त्रिवेदी पिछले 15 दिनों से अपने मायके धुलेटिया गांव में रह रही थी। कल ही उसके भाई ने सीमा को बच्चों के पास छोड़ा था। रात करीब 2.30 बजे सीमा के बेटे अक्षत ने अपने मामा को फोन लगाकर बताया कि मां की तबीयत खराब है और वह उल्टियां कर रही हैं। उसने जहर पी लिया और हमें भी पिला दिया है।

शादी के 25 दिन बाद हैवान बना पति, पत्नी के बाल काटकर साड़ी में लगाई आग, जानिए वजह

इसके बाद मायके वाले तत्काल एवेन्यू कॉलोनी पहुंचे और सीमा और उसके दोनों बच्चों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सुबह 5 बजे सीमा ने दम तोड़ दिया। वहीं बेटा अक्षत और बेटी माही को चरक से निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि, सीमा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि घटना के दौरान पति घर पर नहीं था।

MP Crime: शिकारी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, 5 बंदूक समेत 10 जिंदा कारतूस जब्त

इधर, पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने खुद को जिम्मेदार बताया है। पुलिस शव का पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस पति और मायके पक्ष से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H