अजय नीमा, उज्जैन। सावन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारियों को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है। आज प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें प्रशासन के तमाम अधिकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ,एसपी सचिन शर्मा, निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह, एडीएम अनुकूल जैन ,एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, तमाम अधिकारी ई कार्ट्स में बैठकर 7 km लंबे सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। 

मुस्लिम वार्ड में संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन: BJP विधायक बोले- यहां 5 हजार वोट पड़ते हैं तो मुझे मिलते हैं सिर्फ 700 वोट, जबकि हमने योजनाओं में कभी भेदभाव नहीं किया

महाकाल मंदिर से मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई जो सवारी मार्ग से होते हुए वापस महाकाल मंदिर चौराहा पर खत्म हुई। कलेक्टर ने बताया कि जो कमी-पेशी है उन्हें आज रात में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 700 से अधिक पुलिस कर्मी व अधिकारी सवारी मार्ग पर तैनात रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष परिवार के साथ भस्म आरती में हुए शामिल, लिया बाबा का आशीर्वाद 

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के महीने में देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे। इसी के चलते वीआईपी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं । इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने परिवार के साथ भगवान महाकाल का दर्शन लाभ लिया। खास बात तो यह रही कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के नियम के अनुसार गिरीश गौतम ने भगवान महाकाल के मुख्य द्वार से आरती की है। 

‘टीका’ पर टोका-टाकी! तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे छात्र, ‘संचालिका ने मिटाने को कहा’, परिजनों ने किया हंगामा

भस्म आरती में शामिल हुए गिरीश गौतम ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वह पहले कई बार भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लेने आए हैं। आज भी उन्होंने परिवार के साथ महाकाल का दर्शन लाभ लिया और देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी और आरपी गहलोत ने उनका सम्मान किया भाजपा नेता मोनू तिवारी भी मौजूद रहे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus