अजय नीमा, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालु पहुंचते तो दर्शन की अभिलाषा लेकर हैं, लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो कि मंदिर प्रबंध के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। कोई मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई फोटोग्राफी तो कोई रील बनाते नजर करता आता है। लेकिन अब ऐसे नियमों के पालन के लिए मंदिर में सख्ती बढ़ती जाने वाली है। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में रील नहीं बनाएगा और अगर समझाइश देने के बाद भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नवागत प्रशासक मृणाल मीना ने वैसे तो पदभार ग्रहण करने के साथ ही दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया था, लेकिन अब उन्होंने मंदिर परिसर में बनाई जाने वाली रील पर पाबंदी लगा दी है। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि मंदिर में जिस भावना के साथ श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं, उन्हें इस प्रकार भगवान के दर्शन हो। श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मिले, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। लेकिन महाकालेश्वर प्रबंध समिति के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी।

महाकाल मंदिर में मारपीट: रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने

मृणाल मीना ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। लेकिन कई श्रद्धालु इन नियमों का उल्लंघन करते हैं और ऐसा करने पर यदि कोई सुरक्षाकर्मी रोकता है तो उसके साथ मारपीट तक कर डालते हैं। ऐसे लोगों को पहले समझाइश दी जाएगी और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होगी।

रील बनाने पर पहले भी हुआ था बवाल

बता दें कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसमें एक युवती ने गर्भग्रह में बाबा महाकाल का अभिषेक कर रील बनाई थी तो दूसरी युवती मंदिर परिसर में नाचते नजर आ रही थी। महाकाल मंदिर में डांस के वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी। उनका कहना था कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है।

महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस: 2 सुरक्षाकर्मियों ने रील्स बनाकर किया शेयर, सुरक्षा एजेंसी ने हटाया

दो दिन पहले ही सुरक्षाकर्मी के साथ हुई थी मारपीट

महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति, संगीता चांगेसिया ने मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाए जाने पर चार से पांच महिला श्रद्धालु और लड़कियों को मना किया था। जिस पर युवतियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट तक कर डाली। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सुरक्षकर्मी शिवानी पुष्पद की शिकायत पर थाना महाकाल में अभियुक्त नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान और अन्य के खिलाफ धारा 323, 294, 506 और 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया था।

बाबा महाकाल में नया नियम: अब मंदिर के अंदर मोबाइल बैन, VVIP और अफसर भी नहीं ले जा सकेंगे फोन, लड्डू प्रसाद के भी बढ़े दाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H