अजय नीमा, उज्जैन। 5 अगस्त यानी कल सावन का तीसरा सोमवार है। कल बाबा महाकाल नगर भ्रमण करने निकलेंगे। महाकाल की तीसरी सवार निकलने से पहले शक्ति पथ पर करीब 1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनट प्रदर्शन करें। इस दौरान विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी मौजूद रहेगें।

सोमवार को दोपहर 12 बजे महाकाल लोक के पास शक्ति पथ जहां वल्र्ड रिकार्ड बनाने का कार्यक्रम होगा। करीब 1500 ढमरू वादक बाबा महाकाल की भस्म आरती की थीम पर वादन करेंगे। अधिकारी रिकार्ड कायम होने के बाद महाकाल की सवारी निकलने के पहले विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इसके बाद बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धूूमधाम से शहर भ्रमण पर निकलेगी।

कोटितीर्थ परिसर स्थित सभा मंडप में बाबा महाकाल का पूजन, अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद पालकी में बाबा के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप को विराजीत करके मुख्य द्वार पर पालकी लाई जाएगी। जहां पर सशस्त्र पुलिस बल भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। पुलिस बैंड की सुमधुर धुन पर बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m