अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में पूर्व सीएम व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। महिदपुर में उनके हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से पार्टी का झंड़ा टकरा गया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने झंडों को वहां से हटा दिया।

सतपुड़ा अग्निकांड में लापरवाही का खुलासा: लूज कनेक्शन की वजह से लगी थी आग, अब जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

दरअसल, सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन के महिदपुर पहुंचे थे। कमलनाथ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हेलीपैडमें मौजूद थे। इसी दौरान कमलनाथ के हेलिकॉप्टर की पंखुड़ी से कांग्रेस का झंडा टकरा गया, खतरा बढ़ता देख सुरक्षा गार्ड ने झंडों और कार्यकर्ताओं को दूर कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

भोपाल में हिन्दू युवक को पट्‌टा बांधकर पीटा: आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा, 3 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

अधिकारियों को दी चेतावनी

महिदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कर्मचारियों-अफसरों को चेतवानी देते हुए कहा कि कान खोल कर सुन लो कि कल के बाद परसों भी आता है। पुलिस वालों से कहता हूं कि अपनी वर्दी की इज्जत कीजिए। कमलनाथ की चक्की चलती है, तो बहुत बारीक पिसती है। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ 4 महीने के लिए बचा है। प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को विदा करने के लिए तैयार है। हम भी उन्हें बड़े प्यार से विदा करेंगे।

दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार 2 युवक, तभी पीछे से आई दूसरी कार ने रौंदा, एक की मौत, एक घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus