अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैज जिले में दबंग जनपद उपाध्यक्ष से एक गरीब किसान परेशान है। किसान का आरोप है कि जनपद उपाध्यक्ष ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और अब पुलिस के साथ मिलकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।

पुलिस का अमानवीय चेहरा, VIDEO: बेटे को छुड़ाने के लिए कार के बोनट में लटकी महिला को घसीटा, 2 SI और 1 आरक्षक सस्पेंड

दरअसल, घट्टिया तहसील के ग्राम रामपुरा के गरीब किसान किशन पिता इंदरसिंह पारदी के पास 3 बीघा जमीन है। साथ ही आसपास की कुछ शासकीय जमीन भी उनके कब्जे में है, जिस पर वह सालों से खेती कर अपने परिवार का भारण पोषण कर रहा है। शासकीय कब्जे की जमीन का सालों से जुर्माना भी भरते आ रहा है, लेकिन किसान का आरोप है कि दबंग भाजपा नेता व घट्टिया जनपद के उपाध्यक्ष डॉ भगवान सिंह पंवार द्वारा पिछले साल उस जमीन पर खड़ी पक्की हुई फसल को नष्ट कराकर जेसीबी से खेत के आसपास खुदाई करा दी है। इस साल भी उसे दबंग भाजपा नेता द्वारा खेत पर जाने नहीं दिया जा रहा है।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार और नगर परिषद अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, CM शिवराज और वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

किसान का आरोप है कि भगवान सिंह पंवार घट्टिया पुलिस से लगातार धमकी दिलवाकर झूठे केस में फंसवाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। किसान का यह भी कहना है कि इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और तहसीलदार तक से की है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।

MP में बीजेपी नेता ने युवक के ऊपर किया पेशाब! VIDEO: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, CM शिवराज के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus