प्रदीप मालवीय, उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों शिव नवरात्रि चल रही है. इस बीच कई नेता बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बीते दिनों सिंधिया परिवार ने बाबा के दर्शन किया. इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. गौतम गंभीर ने बाबा के दर्शन कर भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने बाबा महाकाल से देश की तरक्करी की कामना की.

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीजेपी के वर्तमान सांसद गौतम गंभीर उज्जैन में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे. इस बीच उन्होंने सुबह बाला महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में शामिल हुए. गौतम गंभीर ने पूजारियों के साथ पूजा अर्चना भी की. इस मौके पर उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया गौतम के साथ मौजूद रहे.

Sarkari Naukri 2023: MP पर्यटन विभाग में इन पदों पर निकाली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

गौतम गंभीर ने बताया कि बाबा के दर्शन बहुत शांति मिला. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहा हूं. बीजेपी सांसद ने विश्व कल्याण की बाबा से कामना भी की. दर्शन करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इंदौर के लिए रवाना हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus