अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की सवारी पर थूकने के मामले में आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है। नगर निगम की टीम ढोल नगाड़े लेकर अपराधियों का मकान तोड़ने पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद रही।

जो शिव को अपमानित करेंगे उन्हें तांडव का सामना करना पड़ेगा- बीजेपी

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार है। यहां सिर्फ अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती। अपराधियों के हौसले तोड़ने की कार्रवाई होती है। जो भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास करेगा। समाज में विध्वंस फैलाने वाले छोड़े नहीं जाएंगे, गाजे-बाजे के साथ तोड़े जाएंगे।

Ujjain: बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने को लेकर मचा बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद तीन संदिग्ध हिरासत में

विधायक ने सीएम का जताया आभार

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के मकान तोड़े जा रहें हैं। रामेश्वर शर्मा ने कल सरकार से आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

बता दें कि उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान सोमवार को उस समय बड़ा बवाल मच गया, जब टंकी चौराहा के समीप छत से कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। जब लोगों ने सवारी पर थूक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो इसके बावजूद भी यह लोग नहीं माने। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

ऐसे सवाल मत कीजिए प्लीज…सिंपल सवालों से घबराई पटवारी परीक्षा की थर्ड टॉपर, एमपी में कितने जिले-संभाग ये भी नहीं बता पाई

इस घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मच गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता थाने पहुंचे और लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज करवाया है। खाराकुआं पुलिस ने 295(a), 153(a), 505, 296 भादवि धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus