अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी के पत्नी और भांजी ने हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने किसी परिचित को 6 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। उसने एक बदमाश से 2 लाख रुपए में हत्या करवाना तय किया था। फिलहाल, इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दरअसल, जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया में रहने वाले व्यापारी मिश्रिलाल राठौर की घर में ही एक बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में सामने आया कि मिश्रीलाल राठौर और कृष्णाबाई के बीच चरित्र शंका को लेकर काफी समय से अनबन चल रही थी। जिसके कारण दोनों ही अलग-अलग मकानों में रह रहे थे। मिश्रिलाल अपने बेटे लोकेश राठौर के साथ रहता था, जबकि पत्नी अपनी भांजी माया के साथ रहती थी। जिसे मिश्रीलाल उन दोनों से खाली करवाना चाहता था।

हत्या से फैली सनसनीः घर में छिपकर बैठे बदमाश ने मॉर्निंग वॉक से लौटे व्यापारी को चाकू से उतारा मौत के घाट, वारदात CCTV में कैद, चप्पल छोड़कर भागा आरोपी

इसी कारण पत्नी और भांजी ने मिलकर गोपाल चौधरी मिश्रीलाल की हत्या करने की सुपारी दी। उनके बीच 6 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। एडवांस के रूप में उन दोनों ने 1 लाख रुपये गोपाल को दिए थे। घर के मुख्य गेट की एक अन्य चाबी भी गोपाल को दी थी। गोपाल ने हत्या करवाने के लिए दो लाख रुपए में करन सोलंकी से तय किया और उसे 10 हजार रुपए एडवांस दिए थे। साथ ही गेट की चाबी भी दिया था।

11 मई की सुबह मिश्रीलाल मॉर्निंग वॉक से लौटा, तभी करन ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और भाग निकला। मिश्रीलाल की चीख-पुकार सुनकर रहवासी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, इस हत्याकांड के आरोपी पत्नी, भांजी और गोपाल को पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि करन अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे में जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H