अजय नीमा, उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मध्य भारत की सबसे बड़ी कैंसर यूनिट का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम मोहन डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि हमने चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े हैं. तकनीकी चिकित्सा और शिक्षा चिकित्सा को एक कर दिया गया है.
बुधवार को उज्जैन को चिकित्सा के क्षेत्र एक बड़ी सौगात मिल गई है. सीएम मोहन ने मध्य भारत की सबसे बड़ी कैंसर यूनिट का लोकार्पण किया है. सीएम हरदा से सीधे उज्जैन पहुंचे और उन्होंने आगर रोड स्थित रोड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट का लोकार्पण किया.
7 फरवरी 2024: मध्य प्रदेश में क्या कुछ रहा खास, Lalluram.com पर एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उज्जैनवासियों का सौभाग्य है कि उज्जैन संभाग का पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज आरडी गार्डी उज्जैन में स्थित है. स्व.बाबूलाल जैन और डॉ.विजय कुमार महाडिग के अथक प्रयासों से यह अस्पताल बना है. यह अस्पताल जिले का ही नहीं, पूरे क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए गौरव प्रदान करने वाला है. पूरे देश में आरडी गार्डी अस्पताल ने एक साख बनाई है.
कैंसर सेंटर में डिजिटल रेडियो थैरेपी, मेडिकल अन्कोलॉजी, सर्जिकल अन्कोलॉजी एवं अत्याधुनिक पैथालॉजी की सुविधा मिलेगी। स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर का बेक्री थैरेपी से इलाज किया जायेगा. अस्पताल में मेडिकल अन्कोलॉजी रेडिएशन, गाइनी, न्यूरो, पेड्रियाटिक, अन्कोलॉजी की विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, भाजपा विधायक अनिल जैन, महापौर मुकेश टटवाल और मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी विजय कुमार महाडिक मौजूद रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक