अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज उज्जैन में अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम यहां अवंतिका यूनिवर्सिटी में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के ‘दारा फिटनेस सेंटर’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ फिटनेस सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि वहां पर व्यायाम किया और ट्रेडमिल पर भी दौड़े। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने MP के दो मंत्रियों को लिखा पत्र, इस समस्या को हल करने की मांग की

अवंतिका यूनिवर्सिटी में लाडली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

उज्जैन के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अवंतिका यूनिवर्सिटी में आज लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें बधाई दी। वहीं अवंतिका यूनिवर्सिटी में ‘दारा फिटनेस सेंटर’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने व्यायाम किया और अवंतिका यूनिवर्सिटी को बधाई दी। 

मामा की दरियादिली, VIDEO: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने सड़क पर घायल महिला को देख रुकवाया काफिला, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

बच्चों को फिट रखना उद्देश्य

अवंतिका यूनिवर्सिटी के कुलपति नितिन राणे ने कहा कि ‘दारा फिटनेस सेंटर’ का आज अवंतिका यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ किया है। और यह फिटनेस सेंटर का उद्देश्य यही है कि बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रखा जाए। सोसाइटी में हम देखते हैं बहुत सारे चैलेंज रहते हैं, जिसकी वजह से बच्चे वह चैलेंज एक्सेप्ट नहीं कर पाते। यह फिटनेस सेंटर होने की वजह से मैं आशा करता हूं की युवा अपने शारीरिक रूप का भी विकास करेगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m