अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पिछले दिनों टावर चौक पर कांग्रेस नेता नूरी खान के खिलाफ अश्लील नारेबाजी हुई थी। आरोप है कि ये नारेबाजी बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने की थी। इस मामले में नूरी खान अब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठ गई है। उनकी मांग हैं कि नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। धरने पर बैठने से पहले नूरी खान ने अश्लील नारेबाजी का वीडियो खुद भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

बीजेपी नेताओं को लताड़ा

धरने पर बैठी नूरी खान ने कहा कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता टावर चौक पर उपस्थित होकर गंदे नारे लगाते हैं और मुझसे मेरी पहचान पूछते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरी पहचान शिप्रा आंदोलनकर्ता के रूप में है। उज्जैन में मैंने जान जोखिम में डालकर मां शिप्रा की लड़ाई लड़ी। रोजा तोड़कर हिंदू भाई को प्लाज्मा दिया और उनकी जान बचाई। मैं एक बेटी हूं एक मां हूं। मैं क्या चेहरा लेकर अपने घर जाऊं। यह सवाल मुझे रात भर कुंठित करता रहा।

खबर का असर: स्कूल में दारू-मुर्गा पार्टी करने वाले तीन शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई 

फिलहाल पूरे मामले में माधव नगर पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

HUT मामला: एनआईए ने हैदराबाद से एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक 17 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus