प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सुरक्षा कंपनी का ठेका बदल गया है। अब शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की सुरक्षा करने वाली क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी एजेंसी महाकाल मंदिर की सुरक्षा करेगी। क्रिस्टल को 20 करोड़ में दो साल के लिए ठेका दिया गया है। एजेंसी 1 अप्रैल से सेवा देना शुरू कर देगी। यहां कंपनी के 500 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा: हादसे के बाद नाराज लोगों ने ट्रक में लगा दी आग, पुलिस पर भी किया पथराव

दरअसल, पिछले कई दिनों से इस ठेके को लेकर जद्दोजहद चल रही थी। कई दिनों के मंथन के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है। इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र में स्थित है। वर्तमान में महाकाल की सुरक्षा का जिम्मा KSS कंपनी संभाल रही है।

FB पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, रात के अंधेरे में पहुंची घर, पत्नी से बोलीं- पति को समझा लो, आनंद राय ने VIDEO डिलीट कर मांगी माफी

हर 2 साल के लिए दिए जाते हैं टेंडर

बता दें कि मदिर में सुरक्षाकर्मियों के लिए हर 2 साल के लिए टेंडर दिए जाते हैं। सुरक्षा के लिए करीब दो महीने पहले निविदाएं बुलाई गई थीं। इस बार 9 कंपनियों ने टेंडर डाले थे। क्रिस्टल कंपनी का टर्न ओवर सबसे ज्यादा होने पर नियम के तहत उसे इस बार सुरक्षा का ठेका दे दिया गया।

बड़ी-बड़ी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही क्रिस्टल कंपनी

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी को 2 साल के लिए 20 करोड़ में ठेका दिया गया। कंपनी महाकाल मंदिर परिसर में 500 गार्ड तैनात करेगी। 1 अप्रैल से कंपनी के गार्ड मंदिर परिसर में 24 घंटे तैनात रहेंगे। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी कई बड़ी-बड़ी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है।

बेटी के सामने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ पति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus