प्रदीप मालवीय,उज्जैन/रायसेन। प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में आज शिप्रा ओवर ब्रिज के नीचे गायों के कटे हुए सिर (cut heads of cows) मिले हैं. जिससे हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश में आकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं रायसेन के एनएच 45 भोपाल जबलपुर मार्ग में अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी गायों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर 8 गायों की मौत हो गई. जबकि 2 गाय घायल हो गए.
दररअसल, 7 फरवरी यानी आज नीलगंगा थाना क्षेत्र में स्थित शांति पैलेस होटल के पीछे बने शिप्रा ओवर ब्रिज के नीचे गायों के कटे हुए सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिली. मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शांति पैलेस चैराहे पर चक्का जाम करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
जिसके बाद निलंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गायों के कटे हुए सिर मिले है. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
हादसे में 8 गायों की मौत
रायसेन जिले के एनएच 45 भोपाल जबलपुर मार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठी गायों को रौंदकर मौके से फरार हो गया. हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 गाय घायल हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार और पुलिस पहुंची. जिसके बाद प्रशासन ने सड़क पर पड़ी गायों के शव को उठावाया. दोनों घायल गायों को प्रशासन ने इलाज के लिए बरैली भेज दिया है. पुलिस वाहन की पतासाजी में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक