अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ बहू और पोते ने मारपीट की। जिससे बुजुर्ग के सिर पर चोट आई है। इस मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिससे पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।

CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले युवक की हुई पहचान: एसपी बोले- जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार

मामला उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बलेडी का है। आत्माराम पिता मान सिंह मोगिया उम्र 70 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि मेरे तीन बेटे हैं। तीनों बेटे को बराबर-बराबर जमीन दिया हूं। थोड़ी सी जमीन लेकर मैं अपना पेट पालता हूं, लेकिन मेरे हिस्से की जमीन को बेटा तुलसीराम हड़पना चाहता है। आए दिन उसका बेटा विक्की, पत्नी राधा और बेटी पायल मेरे साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इन लोगों से मैं बहुत प्रताड़ित हो चुका हूं। वहीं एसपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

MP में धर्मांतरण कराने वाला CG का आरोपी गिरफ्तार: गरीबों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दे रहा था प्रलोभन, हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

मारपीट का एक वीडियो भी आया सामने

बुजुर्ग आत्मराम के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बहू और पोती बुजुर्ग के साथ मारपीट करती हुईं नजर आ रही हैं। विवाद के दौरान बहु ईंट से भी मारती है। अब देखना यह होगा कि स्थानीय पुलिस बुजुर्गों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर किस प्रकार से कार्रवाई करती है।

MP में लापरवाही बरतने पर एक्शन: जिला निर्वाचन अधिकारी ने 22 बीएलओ को किया निलंबित